आईपीएल 2022 : गुजरात टायटंस ने हैदराबाद को जीत के लिए 163 रन का लक्ष्य दिया, पांड्या ने ठोका अर्धशतक

Last Updated 11 Apr 2022 10:44:47 PM IST

हार्दिक पांड्या (नाबाद 50) की बल्लेबाजी की वजह से यहां डॉ. डी.वाई. पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में सोमवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 21वें मुकाबले में गुजरात टायटंस (जीटी) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य दिया।


हार्दिक पांड्या (File photo)

गुजरात ने 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 162 रन बनाए। टीम की ओर से पांड्या और मनोहर के बीच 50 रनों की साझेदारी हुई। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टायटंस के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी की शुरुआत की, जिसमें टीम की शुरुआत खराब रही, क्योंकि गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने हैदराबाद को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने शुभमन गिल (7) को राहुल त्रिपाठी के हाथों कैच कराया। वहीं, अपने पहले ओवर में भुवनेश्वर काफी महंगे साबित हुए थे। गिल के आउट होने के बाद साई सुदर्शन ने पारी का मोर्चा संभाला। कप्तान केन विलियमसन ने पारी के चौथे ओवर में स्पिन को लगाते हुए वाशिंगटन सुंदर को गेंद थमाई। उन्होंने अपने ओवर में सिर्फ छह रन दिए थे।

इसके बाद गेंदबाज टी नटराजन ने अपने पहले ओवर में ही साई सुदर्शन (11) को वापस पवेलियन भेजा। उन्होंने बल्लेबाज को विलियमसन के हाथों कैच कराया। साई सुदर्शन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैथ्यू वेड के साथ लंबी साझेदारी निभाने की योजना बनाई। गुजरात ने पावरप्ले के दौरान 51 रन बनाए वहीं, हैदराबाद ने दो विकेट हासिल किए।

हालांकि, पॉवर प्ले खत्म होने के बाद गेंदबाज उमरान मलिक ने अपने पहले ही ओवर में गुजरात को एक और झटका दिया। मलिक ने मैथ्यू वेड को 19 के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। उन्होंने अपने दूसरे ओवर में सात रन दिए। इसी के साथ गुजरात 10 ओवर में 80 रन बनाकर तीन विकेट गंवा चुका था। वेड के बाद तेजतर्रार बल्लेबाज डेविड मिलर ने पांड्या के साथ टीम का स्कोर बढ़ाने में मदद की। दोनों बल्लेबाजों के बीच 40 रन की साझेदारी भी हुई।



मार्को यानसेन के ओवर में गुजरात को एक और झटका लगा, उन्होंने डेविड मिलर (12) को अभिषेक शर्मा के हाथों कैच कराया। वहीं, दूसरी ओर पांड्या 38 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए थे। उनके बाद अभिनव मनोहर क्रीज पर आए। हार्दिक पांड्या ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया है। वे आईपीएल में सबसे तेज 100 छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं।

वहीं, पांचवें विकेट के लिए पांड्या और मनोहर ने एक लंबी साझेदारी को अंजाम दिया, जिसमें दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रन की साझेदारी हुई तभी गुजरात को पांचवां झटका लगा। अभिनव मनोहर को भुवनेश्वर कुमार ने राहुल त्रिपाठी के हाथों अपने ओवर में कैच आउट कराया। इससे पहले अभिनव को मैच में दो जीवनदान मिले थे। मनोहर ने 21 गेंदों में एक छक्का और पांच चौके की मदद से 35 रन बनाए। मनोहर के बाद दो और विकेट राहुल तेवतिया (6) और राशिद खान (0) के रूप में गिरे, जिनका विकेट टी नटराजन ने अपने 20वें ओवर में झटके । वहीं, पांड्या ने नाबाद रहते हुए 42 गेंदों में एक छक्का और चार चौके की मदद से अर्धशतक लगाते हुए 50 रन की पारी खेली।

पांड्या और मनोहर की बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 162 रन बनाए और सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 163 रन का लक्ष्य दिया।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment