IPL 2022 : राजस्थान ने लखनऊ को तीन रन से हराया

Last Updated 11 Apr 2022 02:36:20 AM IST

शिमरोन हेटमायर की 59 रन की आक्रामक पारी के बाद मैन ऑफ द मैच युजवेंद्र चहल (41 रन पर चार विकेट) और ट्रेंट बोल्ट (30 रन पर दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी से राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के रोमांचक मुकाबले में रविवार को यहां लखनऊ सुपर जायंट्स को तीन रन से हराया।


मुंबई : लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को क्लीन बोल्ड करते राजस्थान के ट्रेंट बोल्ट।

लखनऊ की जीत के लिए आखिरी ओवर 15 रन चाहिए थे और क्रीज पर मार्कस स्टोइनिस  मौजूद थे लेकिन पदार्पण कर रहे तेज गेंदबाज कुलदीप सेन (35 रन पर एक विकेट) ने शानदार गेंदबाजी कर राजस्थान को जीत दिला दी। स्टोइनिस ने 17 गेंद की नाबाद पारी में चार छक्के और दो चौके की मदद से 38 रन बनाए।
राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 165 रन बनाये और फिर लखनऊ को आठ विकेट पर 162 रन पर रोक दिया। हेटमायर ने रविचंद्रन अश्विन (28) के साथ पांचवें विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी कर टीम की मैच में वापसी करायी। उन्होंने कृष्णप्पा गौतम की गेंद पर क्रुणाल पांड्या द्वारा आसान कैच टपकाए जाने का पूरा फायदा उठाते हुए 36 गेंद की नाबाद पारी में छह छक्के और एक चौका जड़ा। अश्विन 19वें ओवर में रिटायर आउट हुए। वह इस तरह पैवेलियन लौटने वाले आईपीएल के पहले बल्लेबाज बने। राजस्थान की टीम ने आखिरी तीन ओवरों में 50 रन जोड़े।


लक्ष्य का पीछा करते समय ट्रेंट बोल्ट ने पहली दो गेंदों पर लोकेश राहुल और कृष्णप्पा गौतम को पैवेलियन भेज कर राजस्थान को कमाल की शुरुआत दिलायी। उन्होंने राहुल को बोल्ड किया तो वही कृष्णप्पा पगबाधा हुए।

स्कोर बोर्ड

राजस्थान रॉयल्स -

जोस बटलर बो. आवेश     13
देवदत्त पडिक्कल का. होल्डर बो. कृष्णप्पा     29
संजू सैमसन पगबाधा बो. होल्डर     13
रासी वान दर डुसेन बो. कृष्णप्पा     04
शिमरॉन हेटमायर (नाबाद)    59
रविचंद्रन अश्विन रिटायर आउट     28
रियान पराग का. कृष्णप्पा बो. होल्डर     08
ट्रेंट बोल्ट (नाबाद)    02
अतिरिक्त -    09
कुल - (20 ओवर में छह विकेट पर)     165
विकेटपतन - 1/42, 2/60 , 3/64, 4/67, 5/135, 6/163
गेंदबाजी - चमीरा 4-0-22-0, होल्डर 4-0-50-2, बिश्नोई 4-0-29-0, आवेश 4-0-31-1, कृष्णप्पा 4-0-30-2

लखनऊ सुपर जायंट्स -

लोकेश राहुल बो. बोल्ट     00
¨क्वटन डिकॉक का. रियान बो. चहल     39
कृष्णप्पा गौतम  पगबाधा बो. बोल्ट     00
जेसन होल्डर का. अश्विन बो. प्रसिद्ध     08
दीपक हुड्डा बो. सेन     25
आयुष बडोनी का. रियान बो. चहल     05
क्रुणाल पांड्या बो. चहल     22
मार्कस स्टोइनिस (नाबाद)    38
दुष्मंता चमीरा पगबाधा बो. चहल     13
आवेश खान (नाबाद)    07
अतिरिक्त -    05
कुल - (20 ओवर में आठ विकेट पर)     162
विकेटपतन - 1/0, 2/1, 3/14, 4/52, 5/74, 6/101, 7/102, 8/126
गेंदबाजी - बोल्ट 4-0-29-2, प्रसिद्ध 4-0-35-1, अश्विन 4-0-20-0, सेन 4-0-35-1, चहल 4-0-41-4

 

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment