आईपीएल 2022 : राजस्थान ने लखनऊ को 166 रनों दिया लक्ष्य, हेटमायर ने लगाया अर्धशतक

Last Updated 10 Apr 2022 10:46:35 PM IST

शिमरोन हेटमायर (नाबाद 59) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की वजह से यहां वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 20वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को 166 रनों लक्ष्य दिया है।


हेटमायर ने लगाया अर्धशतक

राजस्थान ने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 165 रन बनाए। टीम की ओर से हेटमायर और आर अश्विन के बीच 51 गेंदों में 68 रनों की साझेदारी हुई। लखनऊ की ओर से कृष्णप्पा गौतम और जेसन होल्डर को दो-दो सफलताएं मिलीं। वहीं, आवेश खान ने एक विकेट लिया।

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 45 रन बनाए। इस दौरान, देवदत्त पडिक्कल ने कुछ अच्छे शॉट लगाए, लेकिन सलामी बल्लेबाजी जोस बटलर (13) को आवेश ने बोल्ड कर दिया। 8वें ओवर में कप्तान संजू सैमसन (13) होल्डर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। अगले ओवर में गौतम ने दो विकेट चटकाकर (पडिक्कल 29 और डूसन 4) राजस्थान को मुश्किल में डाल दिया, क्योंकि 9.5 ओवर में 67 रन पर चार विकेट खो दिए।

पांचवें और छठे नंबर पर आए शिमरोन हेटमायर और आर अश्विन ने लड़खड़ाती पारी को संभालने का काम किया। इस बीच, 14वें ओवर मे गौतम की गेंद पर हेटमायर को एक जीवनदान भी मिला। दोनों बल्लेबाजों ने टीम का स्कोर 16 ओवरों में 100 के पार पहुंचा दिया, जिसमें अश्विन द्वारा बैक टू बैक दो छक्के भी लगाए गए। दूसरे छोर पर हेटमायर ने भी तेज गति से रन बनाने लगे और होल्डर के एक ओवर में 18 रन बटोर लिए। लेकिन अश्विन (28) रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए।



इसके बाद, हेटमायर ने ताबड़तोड़ छक्के मारकर 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। 20वें ओवर में होल्डर 15 रन देकर रियान पराग (8) को कैच आउट कराया, जिससे राजस्थान ने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 165 रन बनाए। हेटमायर एक चौका और छह छक्कों की मदद से 36 गेंदों में 59 रन बनाकर नाबाद रहे। अब लखनऊ को जीतने के लिए 166 रन बनाने होंगे।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment