ICC T20 World Cup 2022: इस बार आस्ट्रेलिया में होगा हाई-वोल्टेज टूर्नामेंट, टिकटों की बिक्री शुरू

Last Updated 07 Feb 2022 01:31:41 PM IST

आस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक होने वाले टी20 क्रिकेट विश्व कप के टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है ।


 टिकट टी20वर्ल्डकप डॉट कॉम पर उपलब्ध हैं । इसमें फाइनल समेत 45 मैचों के टिकट खरीदे जा सकेंगे ।

आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘‘बच्चों के टिकट पहले दौर और सुपर 12 चरण के लिये पांच डॉलर के हैं जबकि वयस्कों के टिकट 20 डालर के हैं ।’’

पहली बार आस्ट्रेलिया में पुरूषों का टी20 विश्व कप खेला जा रहा है जिसके मैच एडीलेड, ब्रिसबेन, जीलोंग, होबार्ट, मेलबर्न , पर्थ और सिडनी में होंगे ।

आस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच ने कहा, ‘‘आईसीसी टी20 विश्व कप शानदार होगा । यह हमारे लिये सम्मान की बात है कि अपने दर्शकों के सामने खिताब बरकरार रखने का मौका मिल रहा है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ 2015 वनडे क्रिकेट विश्व कप और पिछले साल महिला टी20 विश्व कप में घरेलू दर्शकों की अहमियत का पता चला । जब पूरा देश हमारी हौसलाअफजाई कर रहा होगा तो हम इसे एक और यादगार विश्व कप बना देंगे ।’’

भाषा
दुबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment