पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने जताया शोक

Last Updated 07 Feb 2022 02:19:46 AM IST

पाकिस्तान के क्रिकेटरों ने सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन पर गहरा शोक जताया है।


स्वर कोकिला लता मंगेशकर

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने ट्वीट कर कहा, ‘लता मंगेशकर दया, विनम्रता और सादगी की प्रतीक थीं और इसलिए वह महान थीं . सभी के लिए एक सबक। पहले किशोर कुमार और अब उनकी मृत्यु ने मुझ में संगीत सुनने की इच्छा खत्म कर दी है।’

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वकार यूनुस ने कहा, ‘लता मंगेशकर जी के निधन की खबर से गहरा दुख हुआ। लता जैसी कोई दूसरी नहीं हो सकती।’

पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान बाबर आजम ने कहा, ‘एक सुनहरे युग का अंत। उनकी जादुई आवाज और विरासत दुनिया भर में लाखों लोगों के दिलों में जीवित रहेगी।

एक बेजोड़ आइकन!’  इसके अलावा पाकिस्तान की पूर्व महिला क्रिकेट टीम की कप्तान सना मीर ने कहा, ‘लता मंगेशकर के परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदना। एक सच्ची दिग्गज और कलाकार जिनकी कला सीमाओं और पीढ़ियों से परे है। विनम्रता और प्रेम का प्रतीक है।’

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment