खेल जगत ने महान गायिका लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि

Last Updated 07 Feb 2022 02:16:16 AM IST

क्रिकेटरों की अगुआई में खेल जगत ने रविवार को महान गायिका लता मंगेशकर के निधन पर शोक जताया और उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगी।


लता मंगेशकर के साथ सचिन तेंदुलकर

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस महान गायिका को श्रद्धांजलि देने वालों में सबसे आगे रहे। तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘मैं स्वयं को भाग्यशाली समझता हूं कि लता दीदी के जीवन का हिस्सा रहा। उन्होंने हमेशा मुझे प्यार और आशीर्वाद दिया।’ उन्होंने लिखा, ‘उनके निधन के साथ ऐसा लगता है कि मेरा एक हिस्सा खो गया।’ तेंदुलकर ने लिखा, ‘वह अपने संगीत के जरिए हमेशा हमारे दिलों में रहेंगी।’
दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट किया, ‘लता जी के निधन की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं। उनके मधुर गीतों ने दुनिया भर में करोड़ों लोगों के दिलों को छुआ है। आपके सभी गीतों और यादों के लिए आपको धन्यवाद। परिवार और प्रियजनों को मेरी ओर से संवेदनाएं।’ भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘आपके संगीत ने हमारी आत्मा को छुआ और हमें खुश किया। लता मंगेशकर जी भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। आपकी विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।’
भारत के टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे ने कहा कि लता के निधन के साथ देश ने अपनी स्वर कोकिला को खो दिया। उन्होंने लिखा, ‘भारत ने आज अपनी स्वर कोकिला को खो दिया। इस मुश्किल समय में शोक मनाते हुए लता दीदी के परिवार के प्रति संवेदनाएं हैं। ओम शांति।’ महान स्पिनर अनिल कुंबले ने ट्वीट किया, ‘लता मंगेशकर के निधन पर संवेदनाएं। उनकी मधुर आवाज लोगों को प्रेरित करती रहेगी।’

पूर्व भारतीय बल्लेबाज और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के मौजूदा प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, ‘भारत रत्न लता मंगेशकर दीदी के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। उनकी आवाज और मधुर गीत अमर रहेंगे। उनके परिवार, मित्रों और दुनिया भर में करोड़ों प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं। ओम शांति।’ पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, ‘भारत की स्वर कोकिला, एक ऐसी आवाज जो गूंजती है और दुनिया भर के करोड़ों लोगों को खुशी देती थी, वह चली गई। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति तहेदिल से संवेदनाएं। ओम शांति।’
पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने लिखा, ‘महान लोग अनंत काल तक जीते हैं। कोई कभी दोबारा उनके जैसा नहीं होगा।’ भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने लिखा, ‘भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी के निधन से बेहद दुखी हूं। भारत के लिए बड़ा नुकसान। उनकी जादुई आवाज हमेशा अमर रहेगी। ओम शांति।’ भारतीय फुटबॉल टीम ने भी इस महान गायिका को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘हम भारत की स्वर कोकिला और दिवंगत गायिका लता मंगेशकर के निधन पर शोक जताते हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’ ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर कुमार ने भी उनके निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, ‘ओम शांति।’

 

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment