विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम अहमदाबाद पहुंची

Last Updated 01 Feb 2022 02:54:08 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य छह फरवरी से वेस्ट इंडीज के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए यहां पहुंच गए हैं।


हवाई यात्रा के दौरान शिखर धवन और युजवेंद्र चहल।

सभी खिलाड़ियों ने रविवार और सोमवार के बीच जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में प्रवेश किया।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने बताया, ‘वे तीन दिन तक पृथकवास में रहेंगे।’ रोहित शर्मा इस सीरीज के दौरान पहली बार भारत की सीमित ओवरों की टीम के नियमित कप्तान के रूप में उतरेंगे। वह पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका नहीं जा पाए थे।

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने शनिवार को अहमदाबाद के लिए अपनी रवानगी की तस्वीर पोस्ट की थी। वह विमान में शिखर धवन के साथ बैठे थे। स्पिनर कुलदीप यादव की टीम में वापसी हुई है जबकि लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को पहली बार टीम में जगह मिली है।

कोविड-19 के जोखिम को देखते हुए बीसीसीआई ने तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय और इतने ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के आयोजन स्थल की संख्या घटाकर दो कर दी है। तीनों टी-20 कोलकाता में खेले जाएंगे।

भाषा
अहमदाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment