टी-20 मैच में जेसन होल्डर ने चार गेंदों पर लिए चार विकेट

Last Updated 01 Feb 2022 02:49:20 AM IST

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जैसन होल्डर ने आखिर ओवर में चार गेंदों पर चार विकेट चटकाए जिससे वेस्ट इंडीज ने पांचवें और अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को 17 रन से हराकर सीरीज 3-2 से अपने नाम की।


चार गेंदों में चार विकेट लेने पर होल्डर को बधाई देते सर गारफील्ड सोबर्स।

वेस्ट इंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 179 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 19.5 ओवर में 162 रन पर आउट हो गई।

इंग्लैंड का स्कोर 19 ओवर के बाद छह विकेट पर 160 रन था और उसे 20 रन की जरूरत थी।

होल्डर ने अंतिम ओवर में पहले क्रिस जोर्डन (सात) को सीमा रेखा पर कैच कराया और फिर सैम बिलिंग्स (28 गेंदों पर 41 रन) को आउट किया।

इसके बाद उन्होंने अगली दो गेंदों पर आदिल राशिद और साकिब महमूद को पैवेलियन भेजा।

महमूद को बोल्ड करने के साथ ही होल्डर चार गेंदों पर चार विकेट लेने वाले विशेष क्लब में शामिल हो गए। उनसे पहले टी-20 में लसिथ मलिंगा, राशिद खान और कर्टिस कैंपर ने यह कारनामा किया था।

होल्डर को पांच गेंद पर पांचवां विकेट लेने का मौका नहीं मिला, क्योंकि इंग्लैंड की पूरी टीम आउट हो चुकी थी। इस ऑलराउंडर ने 2.5 ओवर में 27 रन देकर पांच विकेट लिए।

 

एपी
ब्रिजटाउन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment