भारत के पूर्व विकेटकीपर विजय दहिया बने लखनऊ आईपीएल फ्रेंचाइजी के सहायक कोच

Last Updated 22 Dec 2021 10:54:14 PM IST

भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज विजय दहिया को बुधवार को आईपीएल 2022 के लिए नई लखनऊ फ्रेंचाइजी के सहायक कोच के रूप में चुना गया है।


भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज विजय दहिया

एंडी फ्लावर को मुख्य कोच और गौतम गंभीर को मेंटर के रूप में संजीव गोयनका के स्वामित्व वाले आरपीएसजी समूह द्वारा दहिया की नियुक्ति तीसरी बड़ी घोषणा है।

48 वर्षीय दहिया भारत के लिए दो टेस्ट और 19 एकदिवसीय मैच खेले हैं। वर्तमान में वह घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश टीम के मुख्य कोच के रूप में कार्य कर रहे हैं।

दहिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर आरपीएसजी ग्रुप द्वारा पोस्ट किए गए एक बयान में कहा, "लखनऊ आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए चुनने पर मैं खुश और आभारी हूं।"



दहिया ने पहले दो बार की आईपीएल विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के सहायक कोच के रूप में काम किया था। उन्होंने दिल्ली रणजी टीम को कोचिंग देने के अलावा दिल्ली कैपिटल्स के लिए टैलेंट स्काउट के रूप में भी काम किया है।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment