टी20 विश्व कप : भारत की लगातार दूसरी जीत, स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हराया

Last Updated 05 Nov 2021 11:30:22 PM IST

के.एल. राहुल (50) की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत यहां दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 में खेले गए मैच में भारत ने स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड की टीम ने 17.4 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 85 रन बनाए थे। इसके जवाब में रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 6.3 ओवरों में ही दो विकेट गंवाकर लक्ष्य को पूरा कर लिया।


टी20 विश्व कप : भारत ने स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हराया

भारत के सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और राहुल ने 30 गेंदों में 70 रनों की एक बार फिर बेहतरीन साझेदारी की। स्कॉटलैंड की ओर से ब्रैडली व्हील और मार्क वाट ने एक-एक विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने धुंआधार शुरुआत की। रोहित और राहुल ने मिलकर शुरू के ओवरों में स्कॉटलैंड के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े। इस दौरान, दोनों बल्लेबाज चौके-छक्के की बारिश कर रहे थे। इस बीच, भारत का स्कोर 4.1 ओवर में 50 रन के पार पहुंच गया। रोहित पांच चौके और एक छक्के की मदद से 15 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, राहुल ने जलवा दिखाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया।

लेकिन भारत को मैच जीताने से पहले राहुल छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 19 गेंदों में 50 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस दौरान पावरप्ले में टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 82 रन बनाए। कप्तान विराट (2) और सूर्यकुमार यादव (6) के रनों के बदौलत भारत ने 2 विकेट गंवाकर 89 रन बनाकर मैच में एक आसान जीत दर्ज की।

इससे पहले, बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पावरप्ले में टीम ने दो विकेट गंवाकर 27 रन बनाए। इस दौरान, मुन्सी (24) और काइल कोएत्जेर (1) रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद, टीम को जडेजा ने एक ही ओवर में दो झटके दिए। मैथ्यू क्रॉस (2) और रिची बेरिंगटन (0) को जल्द ही चलता किया।

पांचवें और छठे नंबर पर आए कैलम मैकिलोड और माइकल लेस्क ने धर्य का परिचय देते हुए टीम के लिए कुछ रन जोड़े, जिससे टीम का स्कोर 10 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 44 रन बने। दोनों ने मिलकर 26 गेंदों में 29 रन बनाए। इसके बाद, लेस्क दो चौके और एक छक्के की मदद से 12 गेंदों में 21 रन बनाकर जडेजा का शिकार बन गए। साथ ही जल्द क्रिस ग्रीव्स (1) आर अश्विन को झोली में विकेट देकर चलते बने। इस समय तक स्कॉटलैंड का स्कोर 14 ओवरों में 6 विकेट पर 64 बनाए गए।

इस बीच, मैकिलोड और मार्क वाट मैदान पर डटे रहे। दोनों ने मिलकर टीम के कुछ रन जोड़े और शमी की एक गेंद पर मैकिलोड (16) रन बनाकर बोल्ड हो गए। इसके बाद आए सफ्यान शरीफ (0), एलेस्डेयर इवांस (0) और ब्रैडली व्हील (1) रन के बदौलत टीम 85 रनों पर सिमट गई। वहीं, भारत की ओर से रवींद्र जडेजा और शमी ने तीन-तीन विकेट चकटाए। वहीं, जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट झटके, जबकि रविचंद्रन अश्विन को एक विकेट मिला।

आईएएनएस
दुबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment