T20 World Cup: शोएब मलिक का दावा, कहा- भारत को हराने के बाद ही पाक को मिली गति

Last Updated 02 Nov 2021 03:03:12 PM IST

पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक ने मंगलवार को कहा कि विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम को हराने के बाद हमें टूर्नामेंट में गति मिली।


आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था। इसे लेकर पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक ने मंगलवार को कहा कि विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम को हराने के बाद हमें टूर्नामेंट में गति मिली।

पाकिस्तान ने 24 अक्टूबर को अपने शुरुआती सुपर 12 मैच में भारत को 10 विकेट से हरा दिया था। इस जोरदार जीत के बाद बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम ने जो गति हासिल की, उसे जारी रखते हुए पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को भी मात दी। अब मंगलवार को पाकिस्तान नामीबिया को हराकर दो अंक और अर्जित करने पर ध्यान देगा और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करेगा।

सुपर 12 में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में पाकिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले मलिक ने कहा, "जब आप अपना टूर्नामेंट शुरू करते हैं और एक बड़ी टीम के खिलाफ जीतते हैं तो ड्रेसिंग रूम का पूरा माहौल बदल जाता है।"

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि भारत के खिलाफ जीत दर्ज कर, हमें वह गति मिली है। हम इसे बरकरार रखते हुए टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।"

आईएएनएस
अबु धाबी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment