बटलर के नाबाद तूफानी शतक से इंग्लैंड सेमीफाइनल में

Last Updated 02 Nov 2021 03:35:14 AM IST

सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (नाबाद 101) के शानदार शतक से इंग्लैंड ने श्रीलंका को आईसीसी टी-20 विश्व कप में ग्रुप एक के मुकाबले में सोमवार को 26 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।


शारजाह : तूफानी शतक के दौरान शॉट खेलते जोस बटलर।

इंग्लैंड ने 20 ओवर में चार विकेट पर 163 रन का मजबूत स्कोर बनाया। इसके बाद श्रीलंका को 19 ओवर में 137 रन पर ढेर कर दिया। इंग्लैंड ने लगातार चौथी जीत हासिल की और आठ अंकों के साथ अंतिम चार में स्थान बना लिया। दूसरी तरफ श्रीलंका को चार मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा और इस हार के साथ विश्व कप में उसका सफर समाप्त हो गया है।
प्लेयर ऑफ द मैच बने बटलर ने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का मारकर अपना शतक पूरा किया और इस विश्व कप में शतक बनाने वाले  पहले खिलाड़ी बन गए। बटलर  ने 67 गेंदों पर नाबाद 101 रन में छह चौके और छह छक्के लगाए। उन्होंने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैंड को तीन विकेट पर 35 रन की नाजुक स्थिति से उबारा और कप्तान इयोन मोर्गन के साथ चौथे विकेट के लिए 112 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। मोर्गन ने 36 गेंदों पर 40 रन में एक चौका और तीन छक्के लगाए।
इससे पहले जैसन रॉय नौ, डेविड मलान छह और जॉनी बेयरस्टो खाता खोले बिना आउट हुए। बटलर ने इंग्लैंड की पारी को संभाला और अंतिम ओवरों में कुछ शानदार छक्के लगाए। बटलर को दुष्मंत चमीरा के पारी के आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर जीवनदान मिला था जिसका फायदा उठाकर उन्होंने अंतिम गेंद पर छक्का जड़ा और पहली बार सौ रन के पार पहुंच गए।  वह 101 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका की तरफ से  वानिन्दू  हसारंगा ने चार ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।

बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने अपने तीन विकेट 34 रन तक गंवा दिए।  श्रीलंका का चौथा विकेट टीम के 54 के स्कोर पर गिरा। श्रीलंका ने पांचवां विकेट 76 के स्कोर पर गंवाया। भानुका राजपक्षे 18 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए।  
इसके बाद कप्तान दासुन शनाका और वानिन्दू हसारंगा ने छठे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी कर श्रीलंका के लिए उलटफेर करने की उम्मीदें जगा दीं। लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए आठ रन में श्रीलंका के पांच विकेट चटकाकर उसकी उम्मीदों को समाप्त कर दिया। श्रीलंका की पारी 16.5 ओवर में पांच विकेट पर 129 रन से 19 ओवर में 137 रन पर सिमट गयी।
हसारंगा ने 21 गेंदों पर 34 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया जबकि शनाका ने 25 गेंदों पर 26 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया। शनाका को विकेटकीपर जोस बटलर ने सीधे थ्रो से रन आउट किया। इंग्लैंड की तरफ से मोईन अली, आदिल राशिद और तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने दो-दो विकेट हासिल किए जबकि वोक्स और लि¨वगस्टोन को एक-एक विकेट मिला।

 

वार्ता
शारजाह


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment