टी20 वर्ल्ड कप : अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को बुरी तरह रौंदा, 130 रनों से दी मात

Last Updated 25 Oct 2021 11:08:25 PM IST

मुजीब उर रहमान (5/20) की शानदार गेंदबाजी की वजह से यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार को खेले जा रहे मैच में अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 130 रनों से हरा दिया।


टी20 वर्ल्ड कप : अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 130 रनों से दी मात

टॉप जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई अफगानिस्तान टीम ने 4 विकेट पर 190 रन बनाए थे। इसके जवाब में 191 रनों का पीछा करने उतरी स्टॉकलैंड की टीम महज 60 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। अफगानिस्तान टीम ने बड़ी जीत से इस टूर्नामेंट का आगाज किया है। अफगानिस्तान की ओर से मैच के हीरो रहे मुजीब उर रहमान ने सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किए। वहीं, राशिद खान ने 4 विकेट, तो नवीन-उल-हक ने 1 विकेट लिए। अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों को महज 10.2 ओवरों में ही समेट कर रख दिया।

रनों का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। जॉर्ज मुन्से ने टीम की ओर से सबसे ज्यादा 2 चौके 2 छक्कों की मदद से 18 गेंदों में 25 रन बनाए। इसके बाद रहमान ने मुन्से को आउट किया। अफगानिस्तान के गेंदबाजों के आगे स्कॉटलैंड की टीम 20 ओवर भी नहीं टिक सकी और एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए। इसी के साथ अफगानिस्तान ने इस मैच को 130 रनों से अपने नाम कर लिया।



इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान टीम ने धुआंधार बल्लेबाजी कर 4 विकेट खोकर 190 रन बनाए थे। टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन नजीबुल्लाह जदरान ने 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 34 गेंदों पर 59 रन बनाए। इसके साथ ही हजरतुल्लाह जजई (44) और रहमानुल्लाह गुरबाज (46) रनों की शानदार पारी खेल टीम का स्कोर 190 रनों तक पहुंचा दिया। स्कॉटलैंड की तरफ से सफयान शरीफ ने गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके।

आईएएनएस
शारजाह


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment