टी-20 विश्व कप 2021 : आस्ट्रेलिया ने जीत से की शुरुआत

Last Updated 24 Oct 2021 02:40:50 AM IST

ऑस्ट्रेलिया ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को यहां शनिवार को टी-20 विश्व कप 2021 के पहले मुकाबले में पांच विकेट से हराकर पूरे अंक हासिल किये।


अबू धाबी : विकेट लेकर खुश जोश हेजलवुड।

ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को  ग्रुप एक के इस मुकाबले में नौ  विकेट पर 118 रन के मामूली  स्कोर पर रोकने के बाद  19.4 ओवर में पांच विकेट पर 121 रन बनाकर टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की। लक्ष्य मुश्किल नहीं था और कप्तान आरोन फिंच के शून्य और डेविड वार्नर के 14 रन बनाकर टीम के 20 रन के स्कोर तक पवेलियन लौट जाने के बाद स्टीवन स्मिथ ने  34 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 35 रन ,ग्लेन मैक्सवेल ने  21 गेंदों में 18 रन , मार्कस स्टॉयनिस ने 16 गेंदों में तीन चौकों के सहारे नाबाद 24 और विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने 10 गेंदों में दो चौकों के सहारे नाबाद 15  बनाकर टीम को जीत दिला दी।

मैच में 19 रन पर दो विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।  टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकाई टीम शुरुआत से ही संघर्ष करती दिखी, जिसके चलते वह 20 ओवर में नौ विकेट पर 118 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों, खास कर जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और एडम जम्पा ने कसी हुई गेंदबाजी के जरिए तीनों सलामी बल्लेबाजों को बांध कर रखा। परिणामस्वरूप दबाव में आकर उन्होंने अपना विकेट गंवा दिए। क्विंटन डी कॉक के साथ ओप¨नग करने आए कप्तान तेम्बा  बावुमा सबसे पहला शिकार बने।

पार्ट टाइम गेंदबाज ग्लेन मैक्सवेल ने उन्हें आउट किया। उन्होंने दो शानदार चौकों की मदद से सात गेंदों पर 12 रन बनाए। वहीं डी कॉक एक चौके की मदद से 12 गेंदों पर सात, जबकि आखिरी अभ्यास मैच में पाकिस्तान के खिलाफ विस्फोटक शतक जड़ने वाले रैसी वान डेर  डुसेन तीन गेंदों पर दो रन बना कर आउट हुए। शीर्ष क्रम के फ्लॉप रहने के बाद मध्य क्रम के बल्लेबाज एडेन माक्ररम ने पारी को संभाला, जिसमें हेनरिक क्लासेन ने उनका साथ दिया, हालांकि क्लासेन लंबी पारी नहीं खेल पाए और दो चौकों की मदद से 13 गेंदों पर 13 रन बना कर आउट हो गए।
 

वार्ता
अबू धाबी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment