आईसीसी टी-20 विश्व कप : चैंपियन वेस्टइंडीज 55 पर ढेर, हारा पहला मैच

Last Updated 24 Oct 2021 02:36:07 AM IST

इंग्लैंड ने अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से गत चैंपियन वेस्ट इंडीज को आईसीसी टी-20 विश्व कप के ग्रुप एक के मुकाबले में शनिवार को 14.2 ओवर में मात्र 55 रन पर ढेर कर दिया और फिर 8.2 ओवर में चार विकेट पर 56 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल कर ली।


दुबई : विकेट लेने के बाद मोइन अली (बाएं) के साथ खुशी मनाते इंग्लैंड के खिलाड़ी।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने सही फैसला किया। लेग  स्पिनर आदिल राशिद ने 2.2 ओवर की घातक  गेंदबाजी में मात्र दो रन देकर चार विकेट झटके। ऑफ स्पिनर

मोईन अली ने चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट और टायमल मिल्स ने चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिए।  क्रिस  वोक्स और क्रिस जॉर्डन को एक-एक विकेट मिला।



स्कोर बोर्ड (मैन ऑफ द मैच : मोइन अली )

वेस्ट इंडीज :
लेंडल सिमंस का लिविंग्स्टोन बो मोइन    03
इविन लुईस का मोइन बो वोक्स    06
क्रिस गेलका मलान बो मिल्स    13
सिमरोन हेत्माएर का मोर्गन बो मोइन    09
ड्वेन ब्रावो का बेयरस्टो बो जॉर्डन    05
निकोलस पूरन का बटलर बो मिल्स    01
कीरोन पोलार्ड का बेयरस्टो बो आदिल    06
आन्द्रे रसेल बो आदिल    00
अकील होसेन नाबाद    06
ओबेड मेकॉय का जेसन बो आदिल    00
रवि रामपॉल का जेसन बो आदिल    03
अतिरिक्त :     03
कुल : (14.2 ओवर में सभी आउट)           55
विकेट पतन : 1/8, 2/9, 3/27, 4/31, 5/37, 6/42, 7/44, 8/49, 9/49, 10/55
गेंदबाजी : मोइन अली 4-1-17-2, क्रिस वोक्स 2-0-12-1, ताइमल मिल्स 4-0-17-2, क्रिस जॉर्डन 2-0-7-1, आदिल रशीद 2.2-0-2-4

इंग्लैंड  :
जेसन रॉय का गेल बो रामपॉल    11
जोस बटलर नाबाद    24
जॉनी बेयरस्टो का एंड बो अकील    09
मोइन अली रनआउट    03
लियाम लिविंगस्टोन का एंड बो अकील    01
इयोन मोर्गन नाबाद    07
अतिरिक्त :     07
कुल : (8.2 ओवर में चार विकेट पर)           56
विकेट पतन : 1/21, 2/30, 3/36, 4/39
गेंदबाजी : अकील होसेन 4-0-24-2, रवि रामपॉल  2-0-14-1, ओबेड मैकॉय 2-0-12-0, कीरोन पोलार्ड 0.2-0-6-0

वार्ता
दुबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment