KKRvsMI: धीमी ओवर गति के चलते KKR के कप्तान मोर्गन पर 24 लाख रुपये का जुर्माना

Last Updated 24 Sep 2021 03:31:09 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) पर गुरुवार को मुबंई इंडियंस के खिलाफ शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में धीमी ओवर गति के चलते जुर्माना लगाया गया है।


इयोन मोर्गन पर लगा भारी जुर्माना (file photo)

आईपीएल ने बयान में कहा, आईपीएल अचार सहिंता के तहत केकेआर की टीम ने यह गलती दूसरी बार दोहराई है, इसके लिए केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

आईपीएल ने कहा, बाकी के खिलाड़ियों पर छह लाख रुपये का जुर्माना या फिर उनके मैच फीस का 25 फीसदी हिस्सा काटा जाएगा।

मैच के दौरान मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर को 156 रनों का लक्ष्य दिया था। केकेआर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 15.1 ओवर में ही तीन विकेट पर 159 रन बना कर मैच जीत लिया।

केकेआर की ओर से राहुल त्रिपाठी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदो पर नाबाद 74 रन की पारी खेली।

त्रिपाठी के अलावा सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदो पर 53 रन बनाए और केकेआर की जीत सुनिश्चित की।

आईएएनएस
दुबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment