हम ना केवल बने रहेंगे बल्कि समृद्ध भी होंगे : बाबर

Last Updated 21 Sep 2021 05:28:29 PM IST

इंग्लैंड के पाकिस्तान का दौरा रद्द करने की घोषणा के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा है कि उनके देश ने हमेशा खेल के हितों को समायोजित करने की कोशिश की है बल्कि अन्य लोग ऐसा नहीं करते हैं।


पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (File photo)

इंग्लैंड ने पुरुष और महिला टीमों के अक्टूबर में होने वाले दौरे को रद्द कर दिया है। यह फैसला न्यूजीलैंड के अंतिम समय में सुरक्षा कारणों का हवाला देकर पाकिस्तान दौरा रद्द होने के महज कुछ ही दिनों बाद लिया गया है।

पाकिस्तान के कप्तान ने इसको लेकर दुख जताया है। बाबर ने ट्वीट कर कहा, "एक बार फिर निराश। हमने हमेशा खेल के हितों को समायोजित करने की कोशिश की है लेकिन अन्य ऐसा नहीं करते हैं। हमने अपनी क्रिकेट यात्रा में एक लंबा सफर तय किया है और यह केवल समय के साथ बेहतर होगा। हम न केवल इसमें बने रहेंगे बल्कि समृद्ध भी होंगे।"



बाबर ने न्यूजीलैंड के दौरे से हटने के बाद कहा था कि उन्हें पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों की क्षमता और विश्वसनीयता पर पूरा भरोसा है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment