| ||||
इंग्लैंड और भारत पर धीमी ओवर रेट को लेकर लगा जुर्माना, काटे गए डब्ल्यूटीसी से दो अंक | ||||
![]() | |
|
नॉटिंघम में पहले टेस्ट के बाद इंग्लैंड और भारत पर धीमी ओवर गति को लेकर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और साथ ही उनके विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के दो अंक भी कम कर दिए गए हैं। इस मैच से 2023 तक चलने वाले नए डब्ल्यूटीसी कार्यक्रम की शुरुआत भी हुई है।
यह जुमार्ना आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने लगाया है। अनुच्छेद 16.11.2 के अनुसार, एक टीम को प्रत्येक ओवर शॉर्ट के लिए दो अंक का दंड दिया जाता है।
लॉर्डस में गुरुवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट से पहले दोनों टीमों के अब दो-दो अंक हो गए हैं।
ट्रेंट ब्रिज में भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था। भारत को खेल के अंतिम दिन जीत के लिए 157 रनों की आवश्यकता थी पर बारिश के चलते पूरे दिन के खेल को रद्द करना पड़ा था।
|