नॉटिंघम टेस्ट : इंग्लैंड ने दिया भारत को 209 रन का लक्ष्य, दूसरी पारी में भारत 1/52 रन

Last Updated 08 Aug 2021 12:44:36 AM IST

इंग्लैंड ने आज यहां अपनी दूसरी पारी में 303 रन बनाकर भारत के सामने पहला टेस्ट क्रिकेट मैच जीतने के लिए 209 रन का लक्ष्य रखा। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 52 रन बनाये थे।


नॉटिंघम : रोहित शर्मा शॉट खेलते हुए।

 इस तरह अब भारत को जीत के लिए बचे हुए 157 रन और बनाने होंगे जबकि उसके पास आठ विकेट सुरक्षित है। खेल समाप्ति के समय रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा 12-12 रन पर खेल रहे थे। एकमात्र विकेट लोकेश राहुल (26) के रूप में गिरा जिसे स्टुअर्ट ब्रॉड ने आउट किया।
इससे पहले इंग्लैंड की तरफ से कप्तान जो रूट ने सर्वाधिक 109 रन बनाये जबकि भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 64 रन देकर पांच तथा मोहम्मद सिराज और शादरुल ठाकुर ने दो-दो विकेट लिये। मोहम्मद शमी को एक विकेट मिला।  इंग्लैंड ने दूसरे सत्र की शुरुआत दो विकेट पर 119 रन से की और चाय के विश्राम तक पांच विकेट पर 235 रन बनाये। लेकिन तीसरे सत्र में जल्दी भारत ने इंग्लैंड की पारी समेट दी।
भारत ने दूसरे सत्र में डॉम सिब्ले (133 गेंदों पर 28 रन), जॉनी बेयरस्टॉ (50 गेंदों पर 30 रन) और डैन लॉरेन्स (32 गेंदों पर 25 रन) के विकेट गंवाये। रूट ने एक छोर संभाले रखा लेकिन दूसरे छोर से बाकी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाये।

सिब्ले ने संघषर्पूर्ण पारी खेली और जब उनसे रनों की उम्मीद की जा रही थी तब जसप्रीत बुमराह की गेंद उनके बल्ले को चूमकर विकेटकीपर ऋषभ पंत के दस्तानों में समा गयी। उन्होंने रूट के साथ 89 रन की साझेदारी की।     इसके बाद रूट और बेयरस्टॉ ने चौथे विकेट के लिए 42 रन जोड़े।

स्कोर बोर्ड
इंग्लैंड (पहली पारी) :                         183
भारत (पहली पारी) :                         278
इंग्लैंड (दूसरी पारी) :          
रोरी बर्न्‍स का पंत बो सिराज    18
डोमिनिक सिबली का पंत बो बुमराह    28
जैक क्राउली का पंत बो बुमराह    06
जो रूट का पंत बो बुमराह    109
जॉनी बेयरस्टॉ का जडेजा बो सिराज    30
डेनियल लॉरेंस पगबाधा बो ठाकुर    25
जोस बटलर बो ठाकुर    17
सैम कुरेन का सिराज बो बुमराह    32
ओली रोबिनसन का रहाणे बो शमी    15
स्टुअर्ट ब्रॉड बो बुमराह    00
जेम्स एंडरसन नाबाद    00
अतिरिक्त :     23
कुल (85.5 ओवर में सभी आउट)            303
विकेट पतन : 1/37, 2/46, 3/135, 4/177, 5/211, 6/237, 7/274, 8/295, 9/295, 10/303           
गेंदबाजी : जसप्रीत बुमराह 19-2-64-5, मोहम्मद सिराज 25-3-84-2, मोहम्मद शमी 15.5-1-72-1, शादरुल ठाकुर 13-1-37-2, रविंद्र जडेजा 13-3-39-0

भारत (दूसरी पारी) :          
लोकेश राहुल का बटलर बो ब्रॉड    26
रोहित शर्मा नाबाद    12
चेतेश्वर पुजारा नाबाद    12
अतिरिक्त :     02
कुल (34 ओवर में एक विकेट पर)              52
विकेट पतन : 1/37   
गेंदबाजी : जेम्स एंडरसन 5-1-12-0, स्टुअर्ट ब्रॉड 5-1-18-1, ओली रोबिनसन 4-0-21-0

भाषा
नॉटिंघम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment