क्रुणाल पंड्या को छोड़कर भारतीय दल श्रीलंका से रवाना, कोरोना के चलते आइसोलेशन में क्रिकेटर

Last Updated 30 Jul 2021 03:29:55 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम छह मैचों की सीमित ओवरों की श्रृंखला खेलने के बाद श्रीलंका से रवाना हो गई लेकिन हरफनमौला कृणाल पंड्या कोरोना संक्रमण के कारण यहां अनिवार्य पृथकवास में रहेंगे।


यह पता नहीं चल सका है कि इंग्लैंड जाने वाले दो खिलाड़ी पृथ्वी साव और सूर्यकुमार यादव बाकी टीम के साथ चार्टर्ड विमान से भारत लौटेंगे या अलग से रवाना होंगे।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘कृणाल को श्रीलंका में रूकना होगा क्योंकि उसका अनिवार्य पृथकवास एक सप्ताह का है। उसके बाद अगर दो आरटी पीसीआर नेगेटिव आते हैं तो वह वापस लौटेगा। अभी उसके पृथकवास का चौथा दिन है। बाकी सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और वे लौट सकते हैं।’’

भारतीय टीम के कई खिलाड़ी पृथकवास प्रोटोकॉल के कारण आखिरी दो टी20 नहीं खेल सके थे और भारत ने वह श्रृंखला 1-2 से गंवा दी। आठ खिलाड़ी कृणाल से करीबी संपर्क में आने के कारण पृथकवास में थे लेकिन उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई।

भाषा
कोलंबो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment