आईपीएल-14 : हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली ने टॉस जीता, बैटिंग का फैसला

Last Updated 25 Apr 2021 07:33:21 PM IST

दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को यहां के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जारी आईपीएल के 14वें सीजन के 20वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है।


आईपीएल-14 : हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली ने टॉस जीता, बैटिंग का फैसला

दोनों टीमों का यह पांचवां मुकाबला है। बीते सीजन का फाइनल खेल चुकी दिल्ली की टीम ने अब तक तीन मुकाबले जीते हैं और एक मे उसे हार मिली है। उसके खाते में छह अंक हैं और वह आठ टीमों की तालिका में तीसरे क्रम पर है।

इसी तरह हैदराबाद के साथ मामला उलटा है। उसने एक मैच जीता है जबकि उसे तीन में हार मिली है उसके खाते में सिर्फ दो अंक हैं और वह तालिका में सातवें स्थान पर है।



टीमें :

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरेस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन, विजय शंकर, केदार जाधव, विराट सिंह, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, जे सुचित, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, स्टीव स्मिथ, शिमरॉन हेटमायर, मार्कस स्टॉयनिस, अक्षर पटेल, आर.अश्विन, अमित मिश्रा, कगिसो रबाडा, आवेश खान

आईएएनएस
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment