आईपीएल-14 : बेंगलोर के खिलाफ चेन्नई ने टॉस जीता, बैटिंग का फैसला
चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को यहां के वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ जारी आईपीएल के 14वें सीजन के 19वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है।
![]() आईपीएल-14 : बेंगलोर के खिलाफ चेन्नई ने टॉस जीता, बैटिंग का फैसला |
दोनों टीमों का यह पांचवां मुकाबला है। बेंगलोर ने जहां अब तक खेले गए चारों मैच जीतकर आठ अंकों के साथ तालिका में पहल स्थान हासिल कर रखा है वहीं सुपर किंग्स तीन जीत और एक हार से छह अंक लेकर दूसरे स्थान पर हैं।
चेन्नई की कमान जहां भारत और आईपीएल के सफलतम कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में जबकि बेंगलोर की कमान भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली के हाथों में हैं, जो इस सीजन में अपनी टीम को पहला आईपीएल खिताब दिलाने को लेकर कृतसंकल्प दिखाई दे रहे हैं।
हेड टू हेड में चेन्नई का पलड़ा 9 के मुकाबले 16 मैच जीतकर काफी भारी है। परंतु यह बेंगलुरु की टीम इस साल कमाल के फॉर्म में नजर आई है। पिछली भार जब दुबई के मैदान पर यह दोनों टीमें टकराई थी, ऋतुराज गायकवाड़ के अर्धशतक के दम पर चेन्नई ने 8 विकेटों से जीत अर्जित की थी।
दोनों पक्षों की सलामी जोड़ियां टीम को ताबड़तोड़ शुरूआत देने में कामयाब रही हैं। दोनों अपने पिछले मैच में शतकीय साझेदारी निभाकर यहां आ रहे हैं। एक और हाय-स्कोरिंग मैच होने की पूरी आशंका है।
चेन्नई की टीम में मोईन अली की जगह इमरान ताहिर और लुंगी एनगिडी की जगह ड्वेन ब्रावो की वापसी हुई है। बेंगलुरु के लिए भी दो बदलाव किए हैं। नवदीप सैनी और डेनियल सैम्स खेलेंगे आज।
टीमें :
चेन्नई सुपर किंग्स : एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसी, ऋतुराज गायकवाड़, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, सैम करन, रवींद्र जाडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, इमरान ताहिर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, एबी डी विलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, वॉशिंगटन सुंदर, डेनियल सैम्स, काइल जेमिसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल
| Tweet![]() |