IPL 2021: टीम के प्रदर्शन से बेहद खुश हैं कप्तान मोर्गन, कहा- हमारे पास आक्रामक बल्लेबाजी ईकाई है

Last Updated 12 Apr 2021 12:25:44 PM IST

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन ने सनराइजर्स हैदराबाद को दस रन से हराने के बाद कहा कि उनकी टीम के पास आईपीएल के सबसे आक्रामक बल्लेबाजी क्रम में से एक है ।


कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन (file photo)

केकेआर के लिये नीतिश राणा ने 56 गेंद में 80 और राहुल त्रिपाठी ने 29 गेंद में 53 रन बनाये । इसके बाद उपकप्तान दिनेश कार्तिक ने नौ गेंद में नाबाद 22 रन बनाकर टीम को छह विकेट पर 187 रन तक पहुंचाया ।

मोर्गन ने मैच के बाद वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा , ‘‘हमारे टीम के कई मजबूत पहलू है और उनमें से एक यह है कि दो सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हमारे शीर्षक्रम के बल्लेबाज हैं ।’’

उन्होंने कहा , ‘‘त्रिपाठी ने तीसरे नंबर पर शानदार बल्लेबाज की । दिनेश की बल्लेबाजी और आंद्रे रसेल की आक्रामकता हमारी टीम की बल्लेबाजी को विध्वंसक बनाती है ।’’

उन्होंने कोरोना संक्रमण से उबरे राणा की खास तौर पर तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ नीतिश ने मैच जिताने वाली पारी खेली । उसने आक्रामक खेल दिखाया और सकारात्मक तेवरों के साथ खेला ।’’

रसेल बल्लेबाजी में नहीं चल सके लेकिन उन्होने गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन करते हुए आखिरी ओवर में किफायती गेंदबाजी की ।

मोर्गन ने कहा , ‘‘मैं खुश हूं । आंद्रे लंबे समय से टीम का हिस्सा है । वह ऐसा खिलाड़ी है जिसके पास टीम को देने के लिये बहुत कुछ है।डैथ ओवरों में गेंदबाजी आसान नहीं है लेकिन उसने शानदार ओवर डाला ।’’

हरभजन सिंह ने पहला ओवर अच्छा डाला लेकिन उसके बाद उनसे गेंदबाजी नहीं कराई गई । मोर्गन ने इस फैसले का बचाव करते हुए कहा ,‘‘ विरोधी टीम के विश्लेषण के आधार पर तैयारी की जाती है । हरभजन ने शानदार मौका बनाया था लेकिन कैच छूट गया । उसके बाद से वह दूसरे खिलाड़ियों के साथ अपना अनुभव साझा करते रहे । उनके आने से टीम की ऊर्जा बढी है ।’’
 

भाषा
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment