आईसीसी ने मनु साहनी को छुट्टी पर जाने को कहा

Last Updated 10 Mar 2021 04:08:19 PM IST

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी को छुट्टी पर जाने के लिए कहा है।


आईसीसी

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी ने यह फैसला ऑडिट कंपनी प्राइस वाटरहाउस कूपर्स (पीडब्ल्सी) के साहनी के कार्य करने के तरीके की जांच के बाद लिया है। साहनी 2019 में डेव रिचर्डसन की जगह मुख्य कार्यकारी बने थे।

रिपोर्ट के अनुसार साहनी पर स्टाफ से कथित रूप से गलत व्यवहार का आरोप लगा है जो उनपर सिंगापुर में पिछली कंपनी में भी लगा था। ऐसी खबर है कि दुबई के अईसीसी दफ्तर में 90 फीसदी से ज्यादा कर्मचारियों ने पूछताछ में उनके खिलाफ गवाही दी है।



56 वर्षीय साहनी कुछ दिनों से दफ्तर नहीं आ रहे थे और मंगलवार को उन्हें छुट्टी पर जाने को कहा गया है। साहनी का मौजूदा कार्यकाल को खत्म होने में एक साल से भी ज्यादा का समय बचा है और इससे पहले सिंगापुर स्पोटर्स हब से जुड़े थे।

आईएएनएस
दुबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment