अश्विन का शतक, भारत की गिरफ्त में मैच
चेपक की जिस पिच को बल्लेबाजी के लिए मुश्किल माना जा रहा है उस पर रविचंद्रन अश्विन ने आठवें नंबर पर उतरकर सैकड़ा जड़ा और बाद में अक्षर पटेल के साथ मिलकर इंग्लैंड का शीर्ष क्रम लड़खड़ा कर सोमवार को यहां भारत को दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में बड़ी जीत की तरफ अग्रसर किया।
![]() चेन्नई : इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में शतक जमाने पर अश्विन। |
भारत ने अपनी दूसरी पारी में 286 रन बनाकर इंग्लैंड के सामने 482 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा। इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 53 रन बनाए हैं। वह अभी लक्ष्य से 429 रन दूर है जबकि दो दिन का खेल बचा हुआ है। भारत ने पहली पारी में 329 रन बनाकर इंग्लैंड को 134 रन पर समेट दिया था।
अश्विन ने दो जीवनदान का फायदा उठाकर 106 रन की आकषर्क पारी खेली जो उनके कॅरियर का पांचवां और अपने घरेलू मैदान पर पहला शतक है। सुबह के सत्र में पांच विकेट जल्दी गंवाने के बाद अश्विन ने कप्तान विराट कोहली (149 गेंदों पर 62) के साथ सातवें विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की। उन्होंने मोहम्मद सिराज (नाबाद 16) के साथ आखिरी विकेट के लिए 49 रन जोड़े और इस बीच अपना शतक पूरा किया।
इंग्लैंड की तरफ से ऑफ स्पिनर मोईन अली (98 रन देकर चार) और बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच (100 रन देकर चार) ने चार-चार विकेट लिए। ओली स्टोन ने अश्विन को बोल्ड करके भारतीय पारी का अंत किया। भारत ने सुबह एक विकेट पर 54 रन से आगे खेलना शुरू किया। उसने पहले सत्र में पांच विकेट गंवाने के साथ 102 रन भी बनाए। दूसरे और तीसरे सत्र में विशेषकर पुछल्ले बल्लेबाजों ने 65-65 रन जोड़े।
इंग्लैंड के सामने एवरेस्ट फतह करने से भी बड़ी चुनौती है और तिस पर उसकी शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। डोम सिब्ली (तीन) आठ ओवर तक ही संघर्ष कर पाए। ईशांत शर्मा के साथ गेंदबाजी का आगाज करने वाले अक्षर पटेल (15 रन देकर दो) ने उन्हें पगबाधा आउट किया। अश्विन (28 रन देकर एक) ने शतक जड़ने के बाद चौथे ओवर में गेंद संभाली और सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स (25) के संघर्ष पर विराम लगाया। जैक लीच को नाइटवाचमैन के रूप में भेजना कारगर साबित नहीं हुआ। पटेल ने उन्हें आते ही चलता कर दिया। स्टंप उखड़ने के समय डैन लॉरेन्स 19 और कप्तान जो रूट दो रन पर खेल रहे थे।
अश्विन ने पटेल (सात) के आउट होने के बाद संभाली और सकारात्मक बल्लेबाजी की। इस बीच भाग्य ने भी उनका साथ दिया। पारी के 45वें ओवर में गेंदबाजी के लिए उतरे स्टुअर्ट ब्रॉड इसी ओवर में अश्विन का विकेट ले लेते लेकिन स्लिप में बेन स्टोक्स ने आसान कैच छोड़ दिया। अश्विन तब 28 रन पर थे। इसके बाद 56 रन के निजी योग पर भी अश्विन को विकेटकीपर बेन फॉक्स ने जीवनदान दिया। कोहली ने टिककर बल्लेबाजी की लेकिन इस बीच कुछ दर्शनीय ड्राइव लगाए और अपना 25वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया।
कोहली की शानदार पारी का अंत मोईन ने किया। उनकी पगबाधा की सफल अपील पर कोहली ने रिव्यू भी लिया लेकिन फैसला भारतीय कप्तान के खिलाफ ही गया। कोहली ने 149 गेंदें खेली तथा सात चौके लगाए। मोईन ने कोहली को कुल पांचवीं और मैच में दूसरी बार आउट किया। लेकिन अश्विन न सिर्फ टिके रहे बल्कि रन भी बनाते रहे। जब ईशांत शर्मा (सात) के रूप में भारत का नौवां विकेट गिरा तब अश्विन 77 रन पर खेल रहे थे शतक दूर की कौड़ी लग रहा था लेकिन सिराज ने उनका अच्छा साथ दिया।
अश्विन ने लंबे शॉट खेलने शुरू किए। वह मोईन पर ‘कॉउ कार्नर’ पर छक्का जड़कर 99 रन पर पहुंचे और इसी ओवर में चौके से उन्होंने अपना सैकड़ा पूरा करके अपने कॅरियर में तीसरी बार शतक और पारी में पांच विकेट का अनूठा कारनामा किया। इस मामले में उनसे आगे केवल इयान बॉथम (पांच बार) हैं। अश्विन ने अपनी पारी में 148 गेंदें खेली तथा 14 चौके और एक छक्का लगाया। सिराज ने अश्विन के शतक का जमकर जश्न बनाया और इसके बाद खुलकर खेले। उन्होंने लीच पर दो छक्के भी लगाए।
स्कोर बोर्ड
भारत (पहली पारी) - 329
इंग्लैंड (पहली पारी) - 134
भारत (दूसरी पारी) -
रोहित शर्मा स्टंप फॉक्स बो. लीच 26
शुभमन गिल पगबाधा बो. लीच 14
चेतेश्वर पुजारा रन आउट (पोप /फोक्स) 07
विराट कोहली पगबाधा बो. मोईन 62
ऋषभ पंत स्टंप फॉक्स बो. लीच 08
अजिंक्या रहाणे का. पोप बो. माईन 10
अक्षर पटेल पगबाधा बो. मोईन 07
रविचंद्रन अश्विन बो. स्टोन 106
कुलदीप यादव पगबाधा बो. मोईन 03
ईशांत शर्मा का. स्टोन बो. लीच 07
मोहम्मद सिराज (नाबाद) 16
अतिरिक्त - 20
कुल - (85.5 ओवर में सभी आउट) - 286 विकेटपतन - 1/42, 2/55, 3/55, 4/65, 5/86, 6/106, 7/202, 8/210, 9/237
गेंदबाजी - स्टोन 6.5-1-21-1, लीच 33-6-100-4, मोईन 32-7-98-4, रूट 4-0-15-0, ब्रॉड 9-3-25-0, लॉरेन्स 1-0-7-0
इंग्लैंड (दूसरी पारी) -
रोरी बर्न्स का. कोहली बो. अश्विन 25
डोम सिब्ली पगबाधा बो. अक्षर पटेल 03
डैन लॉरेन्स (खेल रहे हैं) 19
जैक लीच का. रोहित बो. अक्षर पटेल 00
जो रूट (खेल रहें हैं) 02
अतिरिक्त - 04
कुल - (19 ओवर में तीन विकेट पर) 53
विकेटपतन - 1/17, 2/49, 3/50
गेंदबाजी - ईशांत शर्मा 2-1-6-0, अक्षर पटेल 9-3-15-2, अश्विन 8-1-28-1
| Tweet![]() |