निर्मला सीतारमण के बजट भाषण में किया भारतीय क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक टेस्ट जीत का जिक्र

Last Updated 01 Feb 2021 04:31:18 PM IST

आस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक टेस्ट जीत का जिक्र सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण में भी आया।


वित्त मंत्री ने कहा कि यह देश की ‘सफलता के लिये अदम्य लालसा’ की बानगी देती है ।

अपने प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने और नियमित कप्तान विराट कोहली के पितृत्व अवकाश पर होने के बावजूद भारत ने आस्ट्रेलिया की मजबूत टेस्ट टीम को 2 . 1 से हराया।

वित्त मंत्री ने अपने भाषण में कहा ,‘‘ एक क्रिकेट प्रेमी देश की नागरिक होने के नाते मैंने आस्ट्रेलिया में भारत की ऐतिहासिक जीत पर अपार प्रसन्नता का अनुभव किया।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ इसमें वह सारे गुण थे जो हम में खासकर हमारे युवाओं में परिलक्षित होते हैं । यह जीत परिश्रम करने और सफल होने की अदम्य लालसा की बानगी पेश करती है ।’’

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भारत की जीत की सराहना की थी।

उन्होंने कहा था ,‘‘ इस महीने क्रिकेट के मैदान से अच्छी खबरें आई।

हमारी क्रिकेट टीम ने शुरूआती बाधायें पार करके शानदार वापसी की और आस्ट्रेलिया में श्रृंखला जीती। हमारे खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और टीमवर्क प्रेरणास्पद है।’’

पिछले सप्ताह मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णामूर्ति सुब्रहमण्यन ने भी नियोजन के जरिये अर्थव्यवस्था को तरोताजा करने को लेकर क्रिकेट का उदाहरण दिया था।

उन्होंने कहा था ,‘‘क्रिकेट की तरह अर्थव्यवस्था में भी नियोजन का महत्व है। जब गेंद बहुत स्विंग ले रही हो और काफी अनिश्चितता हो तो संभलकर खेलना जरूरी है। जब गेंद स्विंग ले रही हो तो चेतेर पुजारा की जरूरत है और स्विंग नहीं होने पर ऋषभ पंत खेल सेकता है।’’

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment