बायो बबल को लेकर आरोन फिंच ने जताई चिंता, कहा- महीनों तक इसमें रहना कठिन

Last Updated 27 Jan 2021 12:11:24 PM IST

आस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिच ने भी नियमित रूप से बायो बबल में रहकर खेलने को लेकर चिंता जताते हुए कहा है कि परिवार वाले क्रिकेटरों के लिये महीनों तक यूं बायो बबल में रहना कठिन है।


कप्तान आरोन फिच (फाइल फोटो)

कोरोना महामारी के बीच जैव सुरक्षित माहौल में खेलना क्रिकेटरों के लिये आम हो गया है।      

पिछले नौ महीने में से अधिकांश समय पृथकवास, बायो बबल या लॉकडाउन में बिताने वाले फिंच ने सुझाव दिया है कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया को एक से अधिक प्रारूपों में खेलने वाले खिलाड़ियों के लिये इन हालात में कोई योजना बनानी चाहिये।      

वनडे और टी20 खेलने वाले फिंच ने कहा, ‘‘यदि यही हालात लंबे समय तक रहे तो इस पर विचार करना होगा। खिलाड़ियों की भलाई सवरेपरि है और लंबे समय तक बायो बबल में रहना संभव नहीं। इतने समय परिवार से दूर रहना कठिन है और परिवार आपके साथ रह नहीं सकता।’’      

दक्षिण अफ्रीका के सीनियर क्रिकेटर फाफ डु प्लेसी ने भी पाकिस्तान के खिलाफ कराची में पहले टेस्ट से पूर्व यह चिंता जताई थी।     

फिंच ने कहा, ‘‘कुछ खिलाड़ी शादीशुदा और बाल बच्चेदार हैं और उनके लिये एक कुंवारे क्रिकेटर की तुलना में यह और भी कठिन होगा। इन सब बातों पर भी गौर करना चाहिये।’’
 

भाषा
मेलबर्न


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment