सीरीज अपने नाम करने उतरेगी भारतीय टीम

Last Updated 06 Dec 2020 01:02:27 AM IST

पहले मैच में शानदार जीत के बाद हरफनमौला रविंद्र जडेजा की गैर मौजूदगी में भी रविवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत का पलड़ा भारी रहेगा और विराट कोहली की टीम की नजरें श्रृंखला अपने नाम करने पर लगी होंगी।


सीरीज अपने नाम करने उतरेगी भारतीय टीम

 टेस्ट श्रृंखला से पहले टी-20 श्रृंखला जीतने से भारतीय टीम का मनोबल बढेगा। कैनबरा में तीसरा वनडे और पहला टी-20 जीतने के बाद अब भारतीय टीम सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर लौटी है जहां उसे आस्ट्रेलिया ने पहले दो वनडे में हराकर श्रृंखला जीती थी।
पहले टी-20 में जडेजा को सिर में चोट लगने के बाद ‘कनकशन’ विकल्प के तौर पर आये युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिये। भारत को निचले क्रम पर जडेजा की आक्रामक बल्लेबाजी की कमी खलेगी लेकिन इस प्रदर्शन के बाद टीम का आत्मविश्वास बुलंद है। जडेजा ने 23 गेंद में नाबाद 44 रन बनाकर भारत को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। कोहली हालांकि उम्मीद कर रहे होंगे कि शीर्ष पांच बल्लेबाज ही इतना अच्छा प्रदर्शन करें कि निचले क्रम तक पहुंचने की जरूरत ही नहीं पड़े। आस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर फिट नहीं है और भारतीय खेमा दुआ करेगा कि फार्म में चल रहे विरोधी कप्तान आरोन ¨फच भी पूरी तरह से फिट नहीं हों।  डार्सी शॉर्ट पहले टी-20 मैच में सहज नहीं दिखे और चहल ने उनकी कमजोरियां भांपकर आफ स्टम्प से बाहर गेंदबाजी की। स्टीव स्मिथ टेस्ट और वनडे के महान बल्लेबाज हैं लेकिन टी-20 में उसे प्रदर्शन को दोहरा नहीं पाते।
ग्लेन मैक्सवेल की भी कमजोरियां है जो आखिरी वनडे और पहले टी-20 में जसप्रीत बुमराह और टी नटराजन ने उजागर की।

भारत को शीषर्क्रम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी खासकर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन से जो पहले वनडे के बाद से चल नहीं पाये हैं।
कप्तान कोहली असाधारण प्रदर्शन नहीं कर सके हैं जिसका असर टीम पर पड़ा है। उनसे एक दमदार पारी की उम्मीद होगी। यह भी देखना है कि मनीष पांडे को उतारा जाता है या नहीं जो एडम जाम्पा की गेंदें नहीं खेल पा रहे थे। इसके बाद भारत की रनगति धीमी हो गई थी। संजू सैमसन और हार्दिक पंड्या का काम आखिरी छह ओवर का फायदा उठाना है लेकिन सैमसन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रभावित नहीं कर सके हैं। आस्ट्रेलिया ने अनुभवी टेस्ट विशेषज्ञ नाथन लियोन को टी-20 टीम में शामिल किया है। अब देखना है कि क्या वह टीम में मिशेल स्वेपसन की जगह ले पाते हैं। स्वेपसन ने कोहली का विकेट लिया लेकिन दोनों ओवरों में शॉर्ट गेंदबाजी की।

जडेजा अधिक सम्मान के हकदार : कैफ
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ का मानना है कि रविन्द्र जडेजा के हरफनमौला कौशल को ‘कमतर आंका’ जाता है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 श्रृंखला के बचे हुए दोनों मैचों में टीम को उनकी कमी खलेगी।  कैफ ने कहा, ‘जडेजा ने लगातार दो मैचों में साबित किया कि वह सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारत के लिए इतने महत्वपूर्ण क्यों हैं। वह टीम को जरूरी संतुलन प्रदान करते हैं।’  उन्होंने ट्वीट किया, ‘11 साल  के बाद भी उन्हें कमतर आंका जाता है।’

भाषा
सिडनी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment