रोहित और इशांत पहले दो टेस्ट से बाहर

Last Updated 24 Nov 2020 04:07:47 PM IST

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट से बाहर हो गए हैं और चार टेस्ट मैचों की सीरीज के शेष दो टेस्टों में उनका खेलना अभी संशय के घेरे में है।




सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा

रोहित हैमस्ट्रिंग चोट से और ईशान पसलियों में खिंचाव की परेशानी से उबर रहे हैं। दोनों को यह चोट यूएई में आईपीएल के दौरान लगी थी। इशांत तो आईपीएल बीच में छोड़कर स्वदेश लौट आये थे जबकि रोहित अपनी टीम मुंबई इंडियंस को पांचवीं बार आईपीएल चैंपियन बनाकर स्वदेश लौटे थे। दोनों बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे थे।
        
टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने हाल में कहा था कि यदि दोनों खिलाड़ियों को 17 दिसम्बर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है तो उन्हें 26 नवम्बर तक ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाना होना होगा।
        
शास्त्री के इस बयान के चंद दिनों बाद ही यह खबर सामने आ गयी है कि रोहित और इशांत पहले दो टेस्टों से बाहर हो गए हैं। उनका शेष दो टेस्टों में हिस्सा लेना भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की त्वरित कार्रवाई पर निर्भर करेगा।

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment