ट्रेलब्लेजर्स ने चैंपियन बनने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया: स्मृति

Last Updated 10 Nov 2020 03:49:54 PM IST

गत दो बार की चैंपियन सुपरनोवास को 16 रन से हराकर महिला टी-20 चैलेंज का नया चैंपियन बनने के बाद ट्रेलब्लेजर्स की कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि टीम ने खिताब जीतने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्र्दशन किया।




ट्रेलब्लेजर्स ने सोमवार को पहले बल्लेबाजी करते हुये 20 ओवर में आठ विकेट पर 118 रन का सामान्य स्कोर बनाया लेकिन अपनी शानदार गेंदबाजी से सुपरनोवास को सात विकेट पर 102 रन पर रोकने में कामयाब हो गया और खिताब अपने नाम कर लिया।

स्मृति ने इस महत्वपूर्ण मैच में 49 गेंदों पर 68 रन बनाया और इस दौरान पांच चौके एवं तीन छक्के लगाए। उनके शानदार प्रदर्शन ने ट्रेलब्लेजर्स की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और इसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बनाया गया।

स्मृति ने मैच के बाद कहा, ‘‘लॉकडाउन के पहले एक से दो महीने परिवार के साथ समय बिताने के लिए अच्छा था। पिछले तीन-चार महीने में हमें बाहर जाकर क्रिकेट खेलने का मौका मिला। हम सभी के लिए क्रिकेट के मैदान पर फिर से वापसी करने और खुद पर काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस विकेट पर बल्लेबाजी करना कठिन था। 140 रन का स्कार बनाने का लक्ष्य था। मैंने खिलाड़यिों से कहा कि यह इस टूर्नामेंट के अंतिम 20 ओवर है और कोविड-19 महामारी की स्थिति के कारण हम नहीं जानते हैं कि हम अगला टूर्नामेंट कब खेलेंगे। हम इस मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते थे। इस विकेट पर बल्लेबाजी मुश्किल थी लेकिन हमारे पास अच्छे स्पिनर थे। 135 रन का स्कोर बेहतर होता लेकिन इस विकेट पर 118 रन का स्कोर भी अच्छा था।’’

स्मृति ने कहा, ‘‘इस टूर्नामेंट में खेलने का अनुभव बहुत अच्छा रहा। अन्य देश के खिलाड़यिों के साथ खेलकर बहुत अच्छा लगा और इससे हमें एक दूसरे की सोच और संस्कृति को जानने का अवसर मिला।’’

वार्ता
शारजाह


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment