स्टीव वॉ ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को चेताया- टेस्ट सीरीज के दौरान कोहली से भिड़ने की गलती न करे

Last Updated 06 Nov 2020 01:23:05 PM IST

आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने अपनी टीम को भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की आगामी श्रृंखला के लिये विराट कोहली से वाक्युद्ध में नहीं पड़ने की सलाह दी है क्योंकि उनका कहना है कि इससे कोहली और उनकी टीम को अच्छे प्रदर्शन की ‘अतिरिक्त प्रेरणा’ मिल जायेगी।


कोहली से भिड़ने की गलती न करे: वॉ (फाइल फोटो)

स्टीव वॉ का कहना है कि इससे कोहली और उनकी टीम को अच्छे प्रदर्शन की ‘अतिरिक्त प्रेरणा’ मिल जायेगी।

बार्डर गावस्कर ट्राफी 17 दिसंबर को एडीलेड ओवल पर दिन रात के मैच से शुरू होगी। इसके बाद मेलबर्न (26 दिसंबर से), सिडनी (सात जनवरी से) और ब्रिसबेन (15 जनवरी से) में मैच खेले जायेंगे।      

दौरे की शुरूआत 27 नवंबर से तीन वनडे मैचों की श्रृंखला के जरिये होगी।       

वॉ ने एक वीडियो में कहा, ‘‘छींटाकशी से विराट कोहली को कोई परेशानी नहीं होगी। महान खिलाड़ियों पर इससे असर नहीं पड़ता। इसलिये इससे दूर ही रहें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इससे उन्हें और रन बनाने की अतिरिक्त प्रेरणा मिलेगी। इसलिये उस पर शब्दों के बाण नहीं छोड़ना ही बेहतर है।’’      

आस्ट्रेलिया के तत्कालीन कप्तान टिम पेन और उनकी टीम ने भारतीय टीम के पिछले आस्ट्रेलिया दौरे पर यही गलती की थी और भारत ने आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली बार टेस्ट श्रृंखला 2-1 से जीती ।       

वॉ ने कहा, ‘‘कोहली विश्व स्तरीय खिलाड़ी है और वह श्रृंखला का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहना चाहता है। पिछली बार भारत में स्टीव स्मिथ और वह आमने सामने थे जिसमें स्मिथ तीन शतक लगाकर आगे रहे। यह भी उसके जेहन में होगा और वह ज्यादा रन बनाना चाहेगा।’’      

उन्होंने कहा कि बतौर खिलाड़ी कोहली अब कहीं अधिक नियंत्रित है और भारत को विदेश में जीत दिलाने को बेताब भी।       

उन्होंने कहा, ‘‘वह पहले से अधिक परिपक्व है और नियंत्रित भी। वह चाहता है कि भारत विदेश में जीतकर नंबर वन की अपनी रैकिंग के साथ न्याय करे। वह टीम को उस मुकाम पर ले गया है, जहां वह पहले नहीं गई।’’

भाषा
मेलबर्न


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment