IPL-13 : दिल्ली की लगातार चौथी हार
दिल्ली कैपिटल्स को अपने बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण मुंबई इंडियंस के हाथों शनिवार को आईपीएल मुकाबले में नौ विकेट से एकतरफा हार का सामना करना पड़ा जिससे दिल्ली का प्लेऑफ का इंतजार बढ़ गया है।
![]() अर्धशतकीय पारी खेलते ईशान किशन |
दिल्ली की यह लगातार चौथी हार है जबकि मुंबई ने नौंवीं जीत के साथ शीर्ष दो स्थानों में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है।
मुंबई ने दिल्ली को 20 ओवर में नौ विकेट पर 110 रन के मामूली स्कोर पर रोक दिया और फिर 14.2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाकर इस आईपीएल में अपनी नौंवीं जीत हासिल कर ली। मुंबई के लिए युवा ईशान किशन ने नाबाद 72 रन की मैच विजयी पारी खेली जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। दिल्ली की पारी में मुंबई के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 21 रन पर तीन विकेट और जसप्रीत बुमराह ने 17 रन पर तीन विकेट लेकर दिल्ली की कमर तोड़ दी। दिल्ली को 20 अक्टूबर को किंग्स इलेवन पंजाब ने पांच विकेट से, 24 अक्टूबर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 59 रन से, 27 अक्टूबर को सनराइजर्स हैदराबाद ने 88 रन से और अब मुंबई इंडियंस ने नौ विकेट से हराया।
दिल्ली अभी तीसरे स्थान पर है और उसे प्लेऑफ के लिए सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होने वाले मुकाबले का इंतजार करना होगा। दिल्ली को इस मैच के निराशाजनक प्रदर्शन से उबरकर अगले मैच में वापसी करनी होगी।
मुंबई के लिए लक्ष्य मुश्किल नहीं था और उसके बल्लेबाजों ने सहजता से इसे हासिल कर लिया। दिल्ली के गेंदबाजों के पास बचाव के लिए कुछ नहीं था और वे बस मैच पूरा करने की औपचारिकता पूरी करने में लगे रहे। दिल्ली को इस हार से भारी नुकसान उठाना पड़ा और उसका नेट रन रेट प्लस से माइनस में चला गया है जो अंत में उसे भारी भी पड़ सकता है। ईशान किशन और ¨क्वटन डी कॉक ने पहले विकेट के लिए 10.2 ओवर में 68 रन की ठोस साझेदारी कर मुंबई को जीत की राह पर डाल दिया। एनरिच नोत्ज्रे ने डी कॉक को बोल्ड किया। डी कॉक ने 26 रन बनाये।
| Tweet![]() |