IPL-13: सुपर ओवर में केकेआर जीता

Last Updated 19 Oct 2020 07:05:30 AM IST

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने रविवार को यहां लॉकी फर्गुसन के शानदार प्रदर्शन से इंडियन प्रीमियर लीग के सुपर ओवर तक पहुंचे रोमांचक मुकाबले में सनराइसर्ज हैदराबाद को पराजित कर दिया।


विकेट लेने के बाद लॉकी फर्गुसन को बधाई देते कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी।

 केकेआर ने कप्तान इयोन मोर्गन (34) और दिनेश कार्तिक (नाबाद 29) के बीच पांचवें विकेट के लिये 58 रन की साझेदारी से बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पांच विकेट पर 163 रन बनाये। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में छह विकेट पर 163 रन बनाये जिससे मैच सुपर ओवर में पहुंचा। सुपर ओवर में हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर और अब्दुल समाद क्रीज पर थे, फर्गुसन गेंदबाजी के लिये उतरे। फर्गुसन ने पहले ही गेंद पर वार्नर को बोल्ड किया, समाद ने अगली गेंद पर दो रन बनाये और तीसरी गेंद पर वह बोल्ड हो गये। स्कोर था दो रन पर दो विकेट। सुपर ओवर में दो विकेट ही गिर सकते हैं। अब केकेआर को जीत के लिये छह गेंद में तीन रन बनाने थे, मोर्गन और कार्तिक क्रीज पर थे। राशिद खान की पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना, दूसरी गेंद पर एक रन, तीसरी पर कोई रन नहीं, चौथी गेंद पर दो रन बने।
केकेआर की यह नौ मैचों में पांचवीं जीत थी, जिससे उसके 10 अंक हो गये हैं और वह तालिका में चौथे स्थान पर है। सनराइजर्स हैदराबाद की यह छठी हार थी और वह छह अंक से पांचवें स्थान पर है।

न्यूजीलैंड के फर्गुसन ने केकेआर के लिये लाजवाब गेंदबाजी की जिन्होंने अपने चार में से तीन ओवर में प्रत्येक में एक एक विकेट चटकाया। सुपर ओवर में भी उन्होंने कमाल किया।  लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की सलामी जोड़ी ने पॉवरप्ले में पहले विकेट के लिये 58 रन जोड़ लिये थे कि अगली ही गेंद पर अपने जमे हुए बल्लेबाज केन विलियमसन (29) का विकेट गंवा दिया।
फर्गुसन की पहली ही गेंद पर को अपर कट खेलने के प्रयास में विलियमसन थर्ड मैन पर कैच दे बैठे जिन्होंने 19 गेंद में चार चौके और एक छक्का लगाया। क्षेत्ररक्षण में अच्छा करने वाले प्रियम गर्ग सात गेंद में चार रन बनाकर फर्गुसन का दूसरा शिकार बने, तब स्कोर दो विकेट पर 70 रन था। सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (36 रन) और कप्तान वार्नर क्रीज पर थे। स्कोर में एक भी रन नहीं जुड़ा कि बेयरस्टो (28 गेंद में सात चौके) वरूण चक्रवर्ती की गुड लेंथ गेंद पर आसान कैच देकर पवेलियन पहुंच गये। फर्गुसन ने नये बल्लेबाज मनीष पांडे (06) को बोल्ड कर अपना तीसरा शिकार बनाया। टीम ने 14 ओवर में अपने 100 रन पूरे किये। इसी दौरान वार्नर (नाबाद 47 रन) आईपीएल में 5000 रन पूरा करने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बने। वह इस सूची में भारतीय कप्तान विराट कोहली (5759), सुरेश रैना (5368) और रोहित शर्मा (5149) के बाद चौथे खिलाड़ी हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने 15 ओवर तक चार विकेट पर 109 रन बना लिये थे, उसे 30 गेंद में 55 रन चाहिए थे। लेकिन अगले ही ओवर में विजय शंकर (07) पैट क¨मस की गेंद पर आउट हुए जिससे इस गेंदबाज ने पांच मैचों के बाद पहला विकेट लिया। समाद (23 रन) क्रीज पर उतरे, जिन्होंने तीसरी गेंद पर ही स्क्वायर लेग पर पारी का दूसरा छक्का जड़ दिया।
अंतिम दो ओवर में टीम को 30 रन बनाने थे और 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर उसने समाद का विकेट गंवा दिया जिसमें 12 रन बने। वार्नर के साथ दूसरे छोर पर राशिद थे। छह गेंद में 18 रन चाहिए थे, जिसमें पहली नो बॉल रही और फिर तीन चौके से कुल 17 रन बने और स्कोर बराबर हो गया।
 स्कोर बोर्ड
 कोलकाता नाइट राइडर्स :

शुभमन गिल का प्रियम गर्ग बो राशिद खान 36 राहुल त्रिपाठी बो नटराजन     23
नीतिश राणा का प्रियम गर्ग बो विजय शंकर     29
आंद्रे रसेल का विजय शंकर बो नटराजन     09
इयोन मोर्गन का पांडे बो थम्पी     34
 दिनेश कार्तिक नाबाद     29
अतिरिक्त :     03
कुल : (20 ओवर में पांच विकेट पर)    163
विकेट पतन : 1-48, 2-87, 3-88, 4-105, 5-163
गेंदबाजी : संदीप शर्मा 4-0-27-0, बासिल थम्पी 4-0-46-1, नटराजन 4-0-40-2, विजय शंकर 4-0-20-1, राशिद खान 4-0-28-1
सनराइजर्स हैदराबाद :
जॉनी बेयरस्टो का रसेल बो चक्रवर्ती     36
केन विलियमसन का राणा बो फर्गुसन     29
प्रियम गर्ग बो फर्गुसन     04
डेविड वार्नर नाबाद     47
मनीष पांडे बो फर्गुसन     06
विजय शंकर का गिल बो क¨मस     07
अब्दुल समाद का गिल बो मावी     23
राशिद खान नाबाद     01
अतिरिक्त :     10
कुल  : 20 ओवर में छह विकेट पर     163
विकेट पतन : 1/57 2/70 3/70 4/82 5/109 6/146
गेंदबाजी :
पैट क¨मस 4-0-28-1, शिवम मावी 3-0-34-1, वरुण चक्रवर्ती 4-0-32-1, आंद्रे रसेल 2-0-29-0, लॉकी फर्गुसन 4-0-15-3, कुलदीप यादव 3-0-18-0


 

भाषा
अबुधाबी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment