आस्ट्रेलियाई महिला टीम ने जीती सीरीज

Last Updated 28 Sep 2020 01:11:34 AM IST

आस्ट्रेलिया की महिला टीम ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी-20 मुकाबले में रविवार को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली।




आस्ट्रेलियाई महिला टीम ने जीती सीरीज

न्यूजीलैंड की टीम 19.2 ओवर में 128 रन बनाकर आउट हो गयी। जवाब में आस्ट्रेलिया ने 16.4 ओवर में दो विकेट पर 129 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। आस्ट्रेलिया की सोफी मोलिनॉक्स को 17 रन पर दो विकेट की शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
इस दौरान आस्ट्रेलिया की विकेटकीपर एलिसा हीली ने पूर्व भारतीय विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी का टी-20 फॉम्रेट में विकेट के पीछे सर्वाधिक शिकार करने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आस्ट्रेलिया की विकेटकीपर एलिसा हीली ने न्यूजीलैंड की पारी में विकेट के पीछे एक कैच और एक स्टंप सहित दो शिकार किए और टी-20 फॉम्रेट में विकेट के पीछे सर्वाधिक शिकार (पुरुष या महिला) करने वाली विकेटकीपर बन गयीं। हीली ने भारत के पूर्व विकेटकीपर धोनी को पीछे छोड़ा। धोनी ने 97 पारियों में विकेट के पीछे 91 शिकार किए थे जबकि हीली ने 99 पारियों में 92 शिकार कर लिए हैं।

हीली ने 17 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 33 रन की शानदार पारी खेली जबकि बेथ मूनी ने 24, कप्तान मेग ले¨नग ने नाबाद 26 और रेचेल हेंस ने नाबाद 40 रन बनाए। न्यूजीलैंड की पारी में एमी सैटर्थवेट ने सर्वाधिक 30 रन बनाए। आस्ट्रेलिया की तरफ से मोलिनॉक्स ने 17 रन पर दो विकेट, डेलिसा कि¨मसी ने 21 रन पर तीन विकेट और जार्जिया वेयरहैम ने 26 रन पर तीन विकेट लिए।

वार्ता
ब्रिस्बेन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment