फॉलोआन के बाद पाक के बिना नुकसान 41 रन

Last Updated 25 Aug 2020 01:54:18 AM IST

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जिम्मी एंडरसन का 600वें टेस्ट विकेट के लिए इंतजार लंबा होता जा रहा है चूंकि पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन भी उनकी गेंद पर एक कैच छूटा।


फॉलोआन के बाद पाक के बिना नुकसान 41 रन

पाकिस्तान ने फॉलोआन खेलते हुए दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 41 रन बना लिये थे जब बारिश के कारण लंच पहले लेना पड़ा। सुबह के सत्र में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों शान मसूद (13) और आबिद अली (22) ने संभलकर खेला। अब तक टेस्ट क्रिकेट में 598 विकेट ले चुके एंडरसन की गेंद पांचवें ओवर में शान के बल्ले से टकराकर विकेटकीपर जोस बटलर के पास पहुंची लेकिन वह कैच लपकने में नाकाम रहे।

इससे पहले तीसरे दिन भी रोरी बर्न्‍स और जाक क्राउले ने उनकी गेंद पर कैच छोड़े थे। पाकिस्तान की दोनों पारियों में अब तक एंडरसन की गेंदों पर चार बार कैच छूट चुके हैं।  वह 600 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बनने की दहलीज पर हैं। अब तक मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वार्न (708) और अनिल कुंबले (619) उनसे अधिक विकेट ले चुके हैं लेकिन वे सभी स्पिनर हैं। पाकिस्तानी टीम अभी 269 रन से पीछे है और मैच उसकी जद से बाहर जा चुका है। अब वह ड्रॉ की ही उम्मीद कर सकती है। इंग्लैंड पहला टेस्ट जीतकर श्रृंखला में आगे है।

एपी
साउथम्पटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment