धोनी की कमी खलेगी : आईसीसी

Last Updated 17 Aug 2020 05:08:15 AM IST

महेंद्र सिंह धोनी को शुभकामनाओं का दौरा जारी है और अब खेल की वैश्विक संस्था आईसीसी ने कहा है कि इस पूर्व भारतीय कप्तान ने एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित किया और उनकी बेहद कमी खलेगी।


धोनी की कमी खलेगी : आईसीसी

धोनी ने शनिवार शाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मुझे अब रिटार्यड समझा जाए।’ धोनी दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं जिन्होंने तीनों आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं। उन्होंने 2007 में टी-20 विश्वकप, 2011 में वनडे विश्वकप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती।
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी ने कहा, ‘महेंद्र सिंह धोनी खेल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक हैं। वानखेड़े स्टेडियम में 2011 आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्वकप के फाइनल में उनके विजयी शॉट लगाने की छविश्वदुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों के जेहन में छपी हुई है।’ साहनी श्रीलंका के नुवान कुलशेखरा की गेंद पर लगाए छक्के के संदर्भ में कह रहे थे जिससे भारत ने घरेलू सरजमीं पर विश्वखिताब जीता।
उन्होंने कहा, ‘उसे एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित किया है और उसकी बेहद कमी खलेगी। आईसीसी की ओर से मैं शानदार क्रिकेट कॅरियर के लिए उन्हें बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’ धोनी ने 98 टेस्ट में 4876 रन बनाने के अलावा 256 कैच लपके और 38 स्टंपिंग की जबकि 350 वनडे मैचों में उन्होंने 10773 रन बनाने के अलावा 321 कैप लपके और 123 स्टंपिंग की। वह भारत की ओर से आखिरी बार पिछले साल आईसीसी एकदिवसीय विश्वकप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले। इस मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा था।

धोनी ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1617 रन बनाने के अलावा 57 कैच लपके और 34 स्टंपिंग की। उन्होंने छह टेस्ट और 10 वनडे अंतरराष्ट्रीय शतक बनाए। धोनी 2006 से 2010 के बीच 656 दिन तक आईसीसी पुरुष वनडे खिलाड़ी रैंकिंग में शीर्ष बल्लेबाज रहे। उन्होंने 2008 और 2009 में आईसीसी का साल का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर चुना गया। धोनी 2006, 2008, 2009, 2010, 2011, 2012, 2013 और 2014 में आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ वनडे अंतरराष्ट्रीय टीम और 2009, 2010, 2012 और 2013 में आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम का हिस्सा रहे। उन्हें 2011 में आईसीसी का स्पिरिट ऑफ क्रिकेट पुरस्कार भी मिला।

भाषा
दुबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment