ENGvsWI: डॉम सिब्ली ने गेंद पर किया लार का इस्तेमाल, अंपायर ने सैनेटाइज की बॉल

Last Updated 20 Jul 2020 01:59:30 PM IST

आखिर जिसका डर था वही हो गया, इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डॉम सिब्ली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को गलती से गेंद पर मुंह की लार का इस्तेमाल कर दिया जिसके बाद मैदानी अंपायरों ने तुरंत गेंद को सेनेटाइज किया।


कोरोना वायरस के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने गेंद पर मुंह की लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा रखा है। यह घटना चौथे दिन के लंच से पहले 41वें ओवर की है जब क्रिस वोक्स गेंदबाजी कर रहे थे। इस घटना के बाद अंपायर माइकल गॉग ने सेनेटाइज टिश्यू की सील को खोला और गेंद को दोनों तरफ सेनेटाइज किया।

आईसीसी के नियम के तहत खिलाड़ी गेंद पर सिर्फ पसीने का इस्तेमाल कर सकते हैं

लार से इस वायरस के फैलने का खतरा ज्यादा है इसलिए सभी खिलाड़ियों को इसका इस्तेमाल करने से मना किया गया है। उल्लेखनीय है कि सभी खिलाड़ी दशकों से गेंद पर लार का इस्तेमाल करते आए हैं। सिब्ली की इस गलती पर उन्हें कोई दंड नहीं दिया गया है।

आईसीसी के नियम अनुसार टीम को पहले दो बार चेतावनी दी जाएगी अगर वह फिर भी नियमों का उल्लंघन करते हैं तो टीम के खाते से 5 रन काट लिए जाएंगे।

वार्ता
मैनचेस्टर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment