दिल्ली के पूर्व क्रिकेटर संजय डोभाल का कोरोनावायरस संक्रमण के कारण निधन हो गया। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने सोमवार को उनके निधन की पुष्टि की। वह 52 वर्ष के थे। डीडीसीए के सचिव विनोद तिहारा ने एक बयान में कहा, " संजय डोभाल की असामायिक मृत्यु क्रिकेट जगत के लिए एक बहुत बुरी खबर है। डीडीसीए की ओर से मैं इस अपूरणीय क्षति पर दिल से अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। दुख की इस घड़ी में हमारी प्रार्थनाएं परिवार के साथ हैं। ईश्वर परिवार को इस गम से उबरने का साहस दे।" टिप्पणियां (0 भेज दिया):
फ़ोटो गैलरी
|