पाकिस्तान टीम के 6 खिलाड़ी कोरोना नेगेटिव, इंग्लैंड दौरे पर होंगे शामिल

Last Updated 30 Jun 2020 12:45:53 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को बताया है कि छह खिलाड़ियों का तीन दिन में दूसरी बार कोविड-19 नेगेटिव आए हैं और अब वह इंग्लैंड में टीम के साथ जुड़ सकते हैं।


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को बताया है कि फखर जमन, मोहम्मद हसैनन, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान और वहाब रियाज तीन दिन में दूसरी बार कोविड-19 निगेटिव आए हैं और अब वह इंग्लैंड में टीम के साथ जुड़ सकते हैं। खिलाड़ियों का 29 जून को टेस्ट किया गया था। 26 जून को उनका दूसरा टेस्ट निगेटिव आया था।

पीसीबी ने कहा है कि वह अब इन छह खिलाड़ियों के लिए इंग्लैंड जाने की व्यवस्था करेगी। 31 सदस्यीय पाकिस्तानी टीम जिसमें 20 खिलाड़ी और 11 सपोर्ट स्टाफ हैं रविवार को इंग्लैंड पहुंच चुके हैं। इंग्लैंड में पाकिस्तान को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है।

इंग्लैंड में सभी तरह की जांच होने के बाद पाकिस्तान टीम को ट्रेनिंग की अनुमति दी जाएगी और वह वहां अभ्यास मैच भी खेलेगी।

पाकिस्तान से पहले इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
 

आईएएनएस
लाहौर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment