राजिंदर गोयल के निधन पर शास्त्री-गांगुली समेत कई खिलाड़ियों ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजली

Last Updated 22 Jun 2020 01:49:52 PM IST

दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली सहित पूर्व क्रिकेटरों ने घरेलू क्रिकेट की हस्ती राजिंदर गोयल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी कला में माहिर खिलाड़ी करार दिया।


बायें हाथ के स्पिनर गोयल का उम्र संबधी बीमारियों के कारण रविवार को निधन हो गया था। वह 77 साल के थे। उनके परिवार में पत्नी और पुत्र नितिन गोयल हैं जो स्वयं प्रथम श्रेणी क्रिकेटर रहे हैं और घरेलू मैचों के मैच रेफरी हैं।

तेंदुलकर ने उनके निधन पर ट्वीट किया, ‘‘राजिंदर गोयल जी के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। वह भारतीय घरेलू क्रिकेट के दिग्गज थे जिन्होंने रणजी ट्राफी में 600 से अधिक विकेट लिये। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना करता हूं और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। ’’

बीसीसीआई ने बयान जारी करके गोयल के निधन पर शोक जताया।



पूर्व कप्तान और अब बोर्ड अध्यक्ष गांगुली ने बीसीसीआई के बयान में कहा, ‘‘भारतीय क्रिकेट समुदाय ने घरेलू क्रिकेट की हस्ती को गंवा दिया। उनके शानदार रिकार्ड इसके गवाह हैं कि वह अपनी कला में कितने माहिर थे। उनका करियर 25 साल से अधिक समय तक चला और वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे जिससे खेल के प्रति उनके समर्पण और प्रतिबद्धता का पता चलता है। ’’

भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी उन्हें अपनी कला में माहिर क्रिकेटर बताया।

उन्होंने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘‘राजिंदर गोयल जी की आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना करता हूं। वह अपनी कला के माहिर थे। उनकी लाइन व लेंथ शानदार थी। वह बहुत अच्छे इंसान थे। ’’
 


भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस दिग्गज स्पिनर के निधन पर शोक व्यक्त किया।

कोहली ने ट्वीट किया, ‘‘हमने राजिंदर गोयल जी के रूप में एक दिग्गज खो दिया। उन्हें रणजी ट्राफी के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में याद किया जाता है जिससे उनके शानदार करियर का पता चलता है। ईश्वर उनके परिवार और प्रियजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे। ’’

बायें हाथ के स्पिनर गोयल ने हरियाणा और उत्तर क्षेत्र की तरफ से खेलते हुए 157 मैचों में 750 विकेट लिये। वह 1958-59 से 1984-85 तक कुल 26 सत्र तक क्रिकेट खेलते रहे लेकिन उन्हें कभी भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला क्योंकि तब भारत के पास बिशन सिंह बेदी के रूप में बायें हाथ का बेहतरीन स्पिनर था।

गोयल ने अपने जीवन में कभी इसकी शिकायत नहीं की और बेदी ने भी उन्हें संतोषी व्यक्ति बताया।

बेदी ने ट्वीट किया, ‘‘मैं जितने लोगों को जानता हूं उनमें राजिंदर गोयल सबसे अधिक संतोषी इंसान थे। मैं अपने मुश्किल दिनों में संतोष की उनकी भावना से ईर्ष्या करता था। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे गोयली। आपने रणजी ट्राफी को जीवंत रखने के लिये अपनी जी जान लगायी। ’’

शिखर धवन ने कहा, " राजिन्दर गोयल की आत्मा को शांति। मेरी दुआएं उनके परिवार के साथ है। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे।"

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने ट्विटर पर लिखा, "रणजी ट्राफी के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले राजिंदर गोयल के निधन से बेहद दुखी हूं। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।"



बीसीसीआई के सचिच जयशाह ने कहा, " राजिन्दर गोयल जी भारतीय क्रिकेट के सच्चे सेवक थे। वह कई स्पिनरों के लिए एक आदर्श थे।"

गोयल के नाम रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है। उन्होंने रणजी में 637 विकेट झटके। उन्हें 2017 में सीके नायडू लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन, क्रिकेटर से कमेंटेटर बने संजय मांजरेकर, युवराज सिंह, हरभजन सिंह और वर्तमान सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी गोयल के निधन पर शोक जताया। मांजरेकर ने कहा कि वह गोयल के गेंदबाजी रिकार्ड से हैरान हैं।
 

भाषा/आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment