टेस्ट पदार्पण पर बोले गांगुली : जीवन का सर्वश्रेष्ठ पल

Last Updated 20 Jun 2020 01:01:26 PM IST

भारत के महानतम कप्तानों में गिने जाने वाले सौरव गांगुली ने 20 जून 1996 को ही टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था।


सौरव गांगुली (फाइल फोटो)

लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में गांगुली ने शतक के साथ आगाज किया था। बीसीसीआई अध्यक्ष ने शनिवार को अपना पदार्पण टेस्ट याद किया और कहा, "आज अपना

टेस्ट पदार्पण किया था.. जीवन का सर्वश्रेष्ठ पल।"


गांगुली की पत्नी डोना ने भी ट्विटर पर लिखा, "24 साल पहले, सौरव ने पदार्पण किया था। तुम पर गर्व है।"

गांगुली ने उस मैच की पहली पारी में 131 रन बनाए थे। इसी के साथ वह अपने पहले टेस्ट मैच में शतक बनाने वाले 10वें बल्लेबाज बने थे।

गांगुली ने हालांकि अपना अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण 1992 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए वनडे मैच से किया था। वह इस मैच में सिर्फ तीन रन ही बना सके थे और अगले चार साल तक बाहर रहे थे।

गांगुली को न सिर्फ सफल कप्तानों में गिना जाता है बल्कि वह भारत के महानतम बल्लेबाजों में भी शामिल हैं।
 

 

आईएएनएस
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment