मुझे नहीं लगता कि सचिन अच्छे कप्तान नहीं थे : मदन लाल

Last Updated 19 Jun 2020 12:51:36 PM IST

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और कोच मदनलाल ने सचिन तेंदुलकर की कप्तानी को लेकर बात की है और कहा है कि महान बल्लेबाज एक अच्छे कप्तान भी थे।


सचिन तेंदुलकर (फाइल फोटो)

सचिन ने 1996 से 2000 के बीच 73 वनडे और 25 टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी की थी। उनकी कप्तानी में भारत ने 23 वनडे में जीत हासिल की थी। टेस्ट में बतौर कप्तान सचिन चार मैच ही जीतने में सफल रहे।

मदनलाल ने स्पोटर्सकीड़ा के साथ फेसबुक लाइव में कहा, "मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि वह अच्छे कप्तान नहीं थे, लेकिन वह अपने प्रदर्शन को लेकर खुद में इतना फोकस थे कि वह टीम का ख्याल नहीं रख पा रहे थे।"

उन्होंने कहा, "क्योंकि एक कप्तान के तौर पर आपको सिर्फ अपने प्रदर्शन के बारे में नहीं सोचना होता है, बल्कि टीम के बाकी लोगों से भी अच्छा प्रदर्शन करवाना होता है। आप किस तरह से यह सब संभालते हो इस पर काफी कुछ निर्भर करता है।"

1983 विश्व विजेता टीम के सदस्य रहे मदनलाल ने कहा, "सचिन में खेल को पढ़ने की अच्छी क्षमता है। वह खिलाड़ियों को बताते हैं कि वह कहां गलती कर रहे हैं और उन्हें कैसे गेंदबाजी करनी चाहिए।"

उन्होंने कहा, "वह इन सब चीजों में शानदार थे।"
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment