कोविड-19: इंग्लैंड की पुरुष और महिला क्रिकेट टीम सैलरी में कटौती पर राजी

Last Updated 04 Apr 2020 02:18:47 PM IST

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पुरुष और महिला खिलाड़ी अगले तीन महीने तक अपनी सैलरी में कटौती करवाने पर सहमत हो गए हैं।


ये वे खिलाड़ी हैं, जिनका कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के साथ केंद्रीय अनुबंध है। प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने घोषणा की कि ईसीबी ने खिलाड़ियों की सैलरी में 20 प्रतिशत कटौती का प्रस्ताव रखा था, जिसे खिलाड़ियों ने स्वीकार कर लिया है और अब पुरुष टीम के खिलाड़ी पांच लाख पाउंड दान करेंगे, जिसे कोरोना वायरस के खिलाफ लडाई में इस्तेमाल किया जाएगा।

पुरुष टीम के अलावा महिला टीम की खिलाड़ी भी अप्रैल, मई और जून की सैलरी में कटौती करवाएंगी।

टीम की कप्तान हीथर नाइट ने कहा, " सभी खिलाड़ियों ने यह महसूस किया कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए यह एक सही कदम है। हम जानते हैं कि मौजूदा स्थिति किस तरह से खेल को प्रभावित कर रही है और हम इसमें अधिक से अधिक योगदान कर सकते हैं।"

ईसीबी पहले ही अपने कर्मचारियों की सैलरी में कटौती करने की घोषणा कर चुका है।
 

आईएएनएस
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment