पीटरसन ने हिंदी में कोरोना को लेकर किया ट्वीट, कहा- सरकार के निर्देश का पालन करें

Last Updated 20 Mar 2020 03:17:45 PM IST

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने शुक्रवार को अपनी पूर्व आईपीएल टीम के साथी श्रीवत्स गोस्वामी की मदद से हिंदी में एक संदेश पोस्ट किया है।


इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (फाइल फोटो)

पीटरसन ने गोस्वामी की मदद से हिंदी में एक संदेश पोस्ट करके भारत के नागरिकों से कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए सरकारी निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया।

उन्होंने ट्विटर पर कहा, ’नमस्ते इंडिया। हर कोई कोरोनो वायरस के खिलाफ लड़ाई में एकजुट है और सभी को अपनी सरकार के निर्देशों को सुनना चाहिए और कुछ दिनों के लिए घर पर रहना चाहिए। यह स्मार्ट होने का समय है। ’      

पीटरसन ने हिंदी में ट्वीट किया, ‘‘नमस्ते इंडिया, हम सब कोरोना वायरस को हराने में एक साथ हैं, हम सब अपने अपने सरकार की बात का निर्देश करे और घर में कुछ दिनों के लिये रहें, ये समय है होशियार रहने का। आप सभी को ढेर सारा प्यार।‘‘      

 

उन्होंने भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज गोस्वामी को हिंदी सिखाने का श्रेय भी दिया। दोनों आईपीएल में रायल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिये खेल चुके हैं।    
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment