भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे बारिश की भेंट चढ़ा

Last Updated 13 Mar 2020 04:17:43 AM IST

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच बृहस्पतिवार को यहां बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया।


धर्मशाला : बारिश के कारण कवर से ढका एचपीसीए स्टेडियम का मैदान।

यह हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) के दर्शनीय स्टेडियम में पिछले छह महीने के अंदर दूसरा मैच है जिसे खराब मौसम के कारण रद्द करना पड़ा। संयोग से पिछले साल सितम्बर का मैच भी भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ही खेला जाना था।

बुधवार को दोनों टीमों के अभ्यास सत्र के बाद भारी बारिश शुरू हो गई थी और आयोजकों को पूरा मैदान ढकना पड़ा था। यही पर्याप्त नहीं था और मैच से पहले पूरी रात में बारिश होती रही।

दिन में अधिकतर क्षेत्रों में बादल छाए रहे और मैच शुरू होने के समय से ठीक पहले बारिश शुरू हो गई। इसके बाद रुक रुककर बारिश होती रही जिसके कारण टास समय पर नहीं हो पाया। बारिश भारी नहीं थी लेकिन पानी जमा होने के लिए पर्याप्त थी।

मैदान सुखाने के लिए आयोजकों ने तीन सुपर सोपर्स का उपयोग भी किया। इसके बाद मैदानकर्मी मैदान को खेलने योग्य बनाने में नाकाम रहे और अंपायरों ने मैच रद्द घोषित कर दिया।

बीस ओवरों के मैच के लिए अंतिम समय सीमा छह बजकर 30 मिनट थी लेकिन मैदानी अंपायरों ने अंतिम निरीक्षण करने के बाद इससे पहले ही मैच समाप्त घोषित कर दिया।

 

भाषा
धर्मशाला


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment