बुशफायर चैरिटी मैच: सचिन ने पैरी की चुनौती स्वीकारी, 5 साल बाद फिर थामा बल्ला

Last Updated 10 Feb 2020 01:43:18 PM IST

भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने रविवार को आस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग पीड़ितों के लिए धन जुटाने के लिए खेले गए मैच की दोनों पारियों के बीच एक ओवर बल्लेबाजी की।


बुशफायर चैरिटी मैच: सचिन ने फिर थामा बल्ला

तेंदुलकर को आस्ट्रेलिया की महिला टीम की सुपरस्टार ऑलराउंडर एलिसे पैरी ने यह चुनौती दी थी जिसे उन्होंने स्वीकार किया।

क्रिकेट के इस भगवान को हालांकि एक बार फिर हाथ में बल्ला थामे देखना प्रशंसकों के लिए सुखद अनुभव रहा।

मैदान पर बल्लेबाजी करते हुए ये पांच मिनट शायद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगाए गए उनके सौ शतकों से ज्यादा मायने रखे क्योंकि इसकी सारी रकम चैरिटी के लिए जाएगी। कंधे में चोट के कारण चिकित्सकों ने तेंदुलकर को खेल से दूर रहने की सलाह दी है लेकिन फिर भी उन्होंने यहां बल्लेबाजी की।

अपने कॅरियर के दौरान सफेद या नीली वर्दी में भारत के लिए खेलने वाले तेंदुलकर यहां पीले रंग की जर्सी के साथ इसी रंग की हेलमेट में बल्लेबाजी के लिए उतरे।

उनके हाथ में हालांकि एमआरएफ या एडिडास के लोगो वाला नहीं, कुकूबूरा लोगो का बल्ला था। पैरी ने कहा, ‘तेंदुलकर के खिलाफ गेंदबाजी करना और ब्रायन लारा को बल्लेबाजी करते देखना शानदार अनुभव रहा।’

भाषा
मेलबर्न


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment