राहुल द्रविड़ को मिली जन्मदिन की बधाइयां, सचिन बोले- आप गेंदबाजों के लिए थे सिरदर्द

Last Updated 11 Jan 2020 03:26:01 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ शनिवार को अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं।


क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने शनिवार को अपने पूर्व कप्तान और मैदान के अंदर तथा मैदा के बाहर अपने लम्बे समय के साथी साथी राहुल द्रविड़ को उनके 47वें जन्मदिन पर बधाई दी है। तेंदुलकर ने ट्वीट किया, "जन्म दिन मुबारक हो जैमी। आपने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बन जाता था। यह जन्मदिन अच्छा रहे दोस्त।"



तेंदुलकर और द्रविड़ की जोड़ी ने मिलकर 6,920 रन बनाए और 20 शतकीय साझेदारियां की हैं।

बीसीसीआई ने द्रविड़ को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनका एक वीडियो शेयर किया। यह वीडियो 1999 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए एक वनडे मैच का है। इस मैच में द्रविड़ ने 153 रन की पारी खेली थी।

 


वीरेंद्र सहवाग ने जन्मदिन की बधाई देते हुए मजेदार ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, "मैं सोचता था कि पिसाई केवल किचन में मिक्सर ग्राइंडर में होती है लेकिन द्रविड़ ने सिखाया कि पिच पर भी ऐसा हो सकता है।

 

हरभजन सिंह, वीवीवीएस लक्ष्मण और मोहम्मद कैफ ने भी उनको जन्मदिन की बधाई दी।

 

राजस्थान रॉयल्स ने फिल्मी अंदाज में दी द्रविड़ को जन्मदिन की बधाई

दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसक उनको बधाई दे रहे हैं वहीं आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने अपने पूर्व कप्तान और मेंटॉर को सबसे हटकर बॉलीवुड अंदाज में बधाई दी है। फ्रेंचाइजी ने एक पोस्टर रिलीज कर द्रविड़ को जन्मदिन की बधाई दी है। यह पोस्टर एक फिल्मी पोस्टर की तरह है जिस पर द्रविड़ का चर्चित नाम दीवार लिखा है। द्रविड़ को अपने टिकाऊ खेल के लिए दीवार की उपाधि मिली थी।

यह पोस्टर अभिताभ बच्चन की मशहूर फिल्म-दीवार के एक पोस्टर जैसा है, जिसमें द्रविड़ को अमिताभ स्टाइल में शर्ट पहने दिखाया गया है। इस फोटो के बैकग्राउंड में भी द्रविड़ का एक और फोटो है जिसमें वो राजस्थान रॉयल्स का हेलमेट पहने हैं।

इस पोस्टर का टाइटल है, "दीवार.. द वॉल।"

इस टाइटल के नीचे लिखा गया है, "मेरे पास टेक्नीक है।"



यह डायलॉग भी अमिताभ की इसी फिल्म के मशहूर डायलॉग, "मेरे पास मां है" से प्रेरित है।

इस पोस्टर के टॉप राइट कॉनर्र पर सचिन तेंदुलकर और हर्षा भोगले के छोटे बयान भी हैं जो उन्होंने द्रविड़ के बारे में कहे हैं।

सचिन के बयान में लिखा है, "दुनिया में हमेशा एक ही राहुल द्रविड़ था और है।"

पोस्टर पर भोगले के उस लेख का शीर्षक है जो उन्होंने नौ मार्च 2012 को उनके संन्यास के बाद मशहूर वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो के लिए लिखा था, "द वूल्फ हू लिव्ड फॉर द पैक।"

द्रविड़ को अपने टिकाऊ खेल के लिए दीवार के नाम से जाना जाता था। उन्होंने भारत के लिए 164 टेस्ट मैच, 334 वनडे और एक टी-20 मैच खेला है। उनके नाम टेस्ट में सबसे ज्यादा गेंदें खेलने का रिकार्ड है।

16 साल के करियर में दाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने 31, 258 गेंदें खेली हैं। द्रविड़ ने टेस्ट मैचों मे सचिन की तुलना में 3,000 ज्यादा गेंदें खेली हैं।

द्रविड़ ने टेस्ट मैचो मे कुल 13,288 रन बनाए। इसमे 36 शतक शामिल है। 334 वनडे मैचों में द्रविड़ के नाम 10,889 रन हैं। इनके नाम 12 शतक हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment