IPL में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी तांबे बोले- 20 साल के लड़के जैसी ऊर्जा और सकारात्मकता टीम से जोड़ूंगा

Last Updated 20 Dec 2019 12:27:59 PM IST

उनकी उम्र भले ही 48 साल हो लेकिन मुंबई के लेग स्पिनर प्रवीण तांबे खुद को 20 वर्ष से अधिक का नहीं मानते और उनका कहना है कि वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में अपना पूरा अनुभव और ऊर्जा लेकर आयेंगे।


आईपीएल नीलामी में जब युवाओं पर बोली नहीं लगी तब राजस्थान रायल्स के इस पूर्व लेग स्पिनर को कोलकाता नाइटराइडर्स ने उनके आधार मूल्य 20 लाख रूपये में खरीदा।         

तांबे ने कहा, ‘‘मैं आज भी इस मानसिकता के साथ खेलता हूं जैसे मैं 20 साल का युवा हूं।’’  उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपना सारा अनुभव और ऊर्जा टीम में लेकर आऊंगा। मैं सकारात्मकता लेकर आऊंगा। मैं जानता हूं कि अगर मैं टीम के साथ रहा तो ऐसा कर सकता हूं।’’  वह उम्र को बाधा नहीं मानते। उन्होंने कहा, ‘‘लोग बहुत सी बातें करते हैं लेकिन मैं अपने काम पर ध्यान देता हूं। मुझे जो भी भूमिका मिलेगा, मैं अपनी ओर से शत प्रतिशत देने की कोशिश करूंगा। मुझे कुछ सराबित नहीं करना है। यदि ऐसा होता तो इतने लंबे समय तक नहीं खेल पाता।’’   

डीवाय पाटिल स्टेडियम में खेल शिक्षक के रूप में काम करने वाले तांबे ने कहा, ‘‘मेरे परिवार ने इतने साल मेरा साथ दिया। वे मेरी हौसलाअफजाई करते रहे। केकेआर ने मुझमें कुछ तो देखा होगा जो मेरा चयन किया। मैं केकेआर टीम प्रबंधन का शुक्रगुजार हूं। मैं बदले में उनके लिये अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं।’’    

तांबे का क्रिकेट प्रेम यथावत है जबकि उनका बेटा इंजीनियरिंग की पढाई कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा बेटा कभी क्रिकेटर नहीं बनना चाहता था। वह इंजीनियरिंग कर रहा है।’’    

तांबे ने आईपीएल 2014 में राजस्थान रायल्स के लिये केकेआर के खिलाफ हैट्रिक बनाई थी। वह केकेआर टीम में पीयूष चावला की जगह लेंगे जिन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स ने खरीदा है।    उन्होंने कहा, ‘‘मैने कभी कुछ हासिल करने के लिये क्रिकेट नहीं खेला। मुझे इस खेल से प्यार है और यही मेरी प्रेरणा है।’’      
 

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment