INDvsWI: जडेजा रन आउट मामले में कोहली बोले-बाहर बैठे लोग मैच नहीं चला सकते

Last Updated 16 Dec 2019 11:33:40 AM IST

भारत और वेस्टइंडीज के बीच चेन्नई में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारतीय पारी के दौरान रवींद्र जडेजा के विवादित रन आउट पर भारत के कप्तान विराट कोहली ने गुस्सा जताते हुए कहा है कि बाहर बैठे लोग फील्डर को नहीं बता सकते कि रिव्यू लेना है।


दरअसल, पहले बल्लेबाजी करने वाली भारत की पारी के 48वें ओवर में जडेजा को रन आउट करार दे दिया गया। एक रन लेने के दौरान फील्डर की थ्रो विकेट पर सीधे लगी, लेकिन अंपायर ने जडेजा को रन आउट नहीं दिया। कुछ देर बार रिप्ले में बताया गया कि जडेजा रन आउट थे और विंडीज ने इस देखकर रिव्यू लिया और फिर जडेजा रन आउट हो गए।

इसपर कोहली बहुत नाराज हुए और मैच के बाद पुरस्कार वितरण में इस पर खुलकर बोले।

कोहली ने कहा, "बात सीधी है। फील्डर ने पूछा आउट था या नहीं। अंपायर ने कहा नहीं। बात यहां खत्म हो जाती है। बाहर बैठकर टीवी पर देख रहे लोग फील्डर को नहीं बता सकते कि वह अंपायर से रिव्यू को कहे। मैंने ऐसा होते नहीं देखा।"

उन्होंने कहा, "मैंने ऐसा होते पहले नहीं देखा। मैं नहीं जानता कि नियम क्या है, लाइन कहां तक की है। मुझे लगता है कि रेफरी और अंपयार को इस मामले को पूरा देखना चाहिए और देखना होगा कि क्रिकेट में क्या किया जा सकता है। बाहर बैठे लोग खेल चला नहीं सकते। मुझे लगता है कि यही हुआ है।"

भारत को इस मैच में आठ विकेट से मात खानी पड़ी थी।
 

आईएएनएस
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment