हेटमाएर व होप के शतकों से विंडीज जीता

Last Updated 16 Dec 2019 01:24:05 AM IST

युवा बल्लेबाज शिमरॉन हेटमाएर (139) के तूफानी शतक और उनकी ओपनर शाई होप (नाबाद 102) के साथ दूसरे विकेट के लिए 218 रन की जबरदस्त साझेदारी की बदौलत वेस्ट इंडीज ने भारत को पहले वनडे में रविवार को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।


चेन्नई : शतकीय पारी के दौरान स्ट्रोक लगाते वेस्ट इंडीज के शिमरोन हेटमाएर।

भारत ने श्रेयस अय्यर (70) और विकेटकीपर ऋषभ पंत (71) के शानदार अर्धशतकों तथा उनके बीच चौथे विकेट के लिए 114 रन की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 288 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन हेटमाएर के तूफानी शतक ने इस लक्ष्य को बौना साबित कर दिया। विंडीज ने 47.5 ओवर में दो विकेट पर 291 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल कर ली। प्लेयर ऑफ द मैच बने हेटमाएर ने मात्र 85 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और 106 गेंदों में 11 चौके और सात छक्के उड़ाते हुए 139 रन बनाये। हेटमाएर के साथ साथ होप ने भी बेहतरीन शतक जड़ा और 151 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 102 रन बनाये।  हेटमाएर का यह पांचवां शतक था और साथ ही उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी भी थी। यह भारत के खिलाफ किसी विंडीज बल्लेबाज का पांचवां सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इस मुकाबले से एक दिन पहले विंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने कहा था कि वेस्ट इंडीज के पास कई अच्छे युवा खिलाड़ी हैं और कोई विंडीज की टीम को कमजोर समझने की गलती नहीं करे।

22 वर्षीय हेटमाएर ने लारा की बात को सही साबित कर दिखाया। हेटमाएर ने अपने 50 रन 50 गेंदों में और 100 रन 85 गेंदों में पूरे किये जिसमें उन्होंने आठ चौके और चार छक्के लगाए। हेत्माएर की होप के साथ 218 रन की साझेदारी के 200 रन 200 गेंदों में पूरे हुए थे। हेटमाएर जब 39वें ओवर में मोहम्मद शमी की गेंद पर आउट हुए तो विंडीज का स्कोर 229 रन पहुंच चुका था। विंडीज का पहला विकेट 11 रन पर गिरा जब दीपक चाहर ने सुनील अम्ब्रीश को पगबाधा कर दिया। अम्ब्रीश ने नौ रन बनाये लेकिन इसके बाद भारत के तेज और स्पिन गेंदबाजों को हेटमाएर के बल्ले की मार के आगे संघर्ष करना पड़ गया। इस साझेदारी के दौरान भारतीय गेंदबाजी में कोई डंक नहीं दिखाई दिया। लेकिन हेटमाएर के आउट होने के बाद भारतीयों ने कसी गेंदबाजी शुरू कर दी जिससे होप और नए बल्लेबाज निकोलस पूरन को एक-एक रन निकलने के लिए जूझना पड़ गया। अब मुकाबला कांटे का नजर आने लगा था और भारतीयों को दबाव बनाये रखने के लिए विकेटों की तलाश थी। विंडीज के पास काफी विकेट बाकी थे इसलिए होप और पूरन जोखिम नहीं उठा रहे थे। विंडीज ने 45वें ओवर में अपने 250 रन पूरे कर लिए।
स्कोर बोर्ड (मैन ऑफ द मैच : शिमरोन हेटमाएर)
भारत  :
रोहित शर्मा का पोलार्ड बो जोसफ     36
केएल राहुल का हेटमेयर बो कोटरेल     06
विराट कोहली बो कोटरेल     04
श्रेयस अय्यर का पोलार्ड बो जोसेफ     70
ऋषभ पंत का हेटमेयर बो पोलार्ड     71
केदार जाधव का पोलार्ड बो कीमो पॉल     40
रविंद्र जडेजा रन आउट     21
शिवम दुबे का होल्डर बो पॉल     09
दीपक चाहर नाबाद     06
मोहम्मद शमी नाबाद     00
अतिरिक्त :     24
कुल (50 ओवर में, आठ विकेट पर)     287
विकेट पतन : 1/21, 2/25, 3/80, 4/194, 5/210, 6/269, 7/269, 8/282
गेंदबाजी : कोटरेल 10-3-46-2, होल्डर 8-0-45-0, वाल्श 5-0-31-0, कीमो पॉल 7-0-40-2, अलजारी जोसेफ 9-1-45-2, रोस्टन चेज 7-0-42-0, पोलार्ड 4-0-28-1

वेस्टइंडीज :
शाई होप नाबाद    102
सुनील एम्ब्रीस पगबाधा बो दीपक चाहर      09
शिमरोन हेटमाएर का श्रेयस बो शमी    139
निकोलस पूरन नाबाद      29
अतिरिक्त :      12
कुल (47.5 ओवर में,दो विकेट पर)            291
विकेट पतन : 1/11, 2/229
गेंदबाजी : दीपक चाहर 10-1-48-1, मो. शमी 9-1-57-1, कुलदीप 10-0-45-0, शिवम 7.5-0-68-0, केदार 1-0-11-0, आर. जडेजा 10-0-58-0

वार्ता
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment